फाफ डू प्लेसी पिछले सीजन में फाफ डू प्लेसी राइजिंग पुणे सूपरजाएंट्स की टीम का अहम हिस्सा थे। लेकिन इस सीजन में डू प्लेसी को ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले। अच्छी फॉर्म में होने के बावजूद उन्हें मात्र 2 मैच ही खेलने का मौका मिला। इन 2 मैचो में उन्होंने सिर्फ एक बार बल्लेबाजी का मौका मिला जिसमें उन्होंने 8 रन बनाए। अब वो आगे के मैच भी नहीं खेल पाए क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए वो दक्षिण अफ्रीका वापस लौट गए हैं। इशांक जग्गी आईपीएल 2017 की नीलामी से पहले इशांक जग्गी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। 28 साल का ये प्रतिभाशाली खिलाड़ी सैय्यद मुश्ताल अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज है। उन्होंने टूर्नामेंट में लगभग 35 की औसत और 120 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। हालांकि इतने बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद इस सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। गुरकीरत मान लिस्ट A की पिछली 5 पारियों में गुरकीरत मान ने 4 अर्धशतकीय पारिया खेली। वहीं देवधर ट्रॉफी में भी इंडिया B टीम की तरफ से उन्होंने शानदार खेल दिखाया। आईपीएल शुरु होने से पहले उनके प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद थी कि उन्हें ज्यादातर मैचो में जगह मिलेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं वो महज 2 मैच में ही टीम का हिस्सा रहे।