शाकिब-अल-हसन शाकिब-अल-हसन बांग्लादेश की टी-20 टीम के कप्तान हैं और दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं। 2017 के आईपीएल सीजन में कोलकाता की मशहूर ईडन गार्डन की पिच में थोड़ा बदलाव हुआ और उसका खामियाजा शाकिब-अल-हसन को भुगतना पड़ा। स्लो ट्रैक होने की वजह से शाकिब को मौका नहीं मिला, क्योंकि स्लो ट्रैक तेज गेंदबाजों की मददगार होती है। इस सीजन में शाकिब को सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी में बिना कोई विकेट लिए 31 रन दिए। गुजरात लायंस के खिलाफ उन्होंने इस सीजन का अपना पहला आईपीएल मैच खेला। मोहम्मद नबी सनराजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2017 की नीलामी में अफगानिस्तान के दो प्लेयरों को चुना। टीम ने मोहम्मद नबी के रुप में ऑलराउंडर और राशिद खान के रुप में एक बेहतरीन लेग स्पिनर को टीम में शामिल किया। राशिद खान तो इस सीजन में टीम का अहम हिस्सा रहे लेकिन मोहम्मद नबी को ज्यादा मैचो में खेलने का मौका नहीं मिला। एक बेहतरीन ऑलराउंडर होने के बावजूद मोहम्मद नबी महज कुछ मैचो में ही नजर आए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में उन्होंने 28 रन देकर एक विकेट चटकाए थे।