पिछले 18 महीने से सीमित ओवरों में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद इस आईपीएल सीजन में एडम जम्पा को अभी तक सिर्फ कुछ ही मैच में ही खेलने का मौका मिला है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये भी रही कि लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने सारे मैचो में विकेट निकालकर दिए। ताहिर अभी भी टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए वो अब साउथ अफ्रीका वापस चले गए हैं। जिसके बाद एडम जम्पा को मौका मिला। वहीं दूसरी वजह ये रही कि कप्तान स्टीव स्मिथ 2 स्पिनरों के साथ खेलना नहीं चाहते थे। जम्पा के पास अब मौका है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वो अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लें। पिछले सीजन में उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की थी। भले ही पिछले सीजन में पुणे की टीम निचले पायदान पर रही हो लेकिन जम्पा ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था।