IPL 2017: प्लेऑफ में टीमों के पहुँचने की संभावनाएं

challengers-bangalore-challengers-bangalore-2017photo-sportzpics-celebrates_43f0d3e0-2856-11e7-929a-64902ca55664

इंडियन प्रीमियर लीग 2017 अपने आखिरी चरणों में जा पहुंचा है और हर साल की तरह इस बार भी प्लेऑफ पर सभी की नजरें बनी हुई है। मुंबई इंडियंस ने 9 जीत के साथ अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की कर ली है। सभी की नजरें अब चार टीमों पर बनी हुई है। साथ ही यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कौन सी टीम प्लेऑफ में कौन से नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब होती है। स्पोर्ट्सकीड़ा की नजर से हम आपकों बताते हैं कि प्लेऑफ की दौड़ में सबसे अच्छी और सबसे ख़राब संभावनाए टीमों के लिए क्या हो सकती है: कोलकाता नाइटराइडर्स मैच : मुंबई इंडियंस सबसे अच्छी संभावना जीत के साथ – 18 पॉइंट्स अंक तालिका में – पहले स्थान पर कोलकाता अपने आखिरी मैच में मुंबई को हरा देती है, तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। साथ ही मैच को अच्छे अंतर से जीत जाते हैं, तो अंक तालिका में भी सबसे ऊपर भी आ सकते हैं। मुंबई का रन रेट +0.810 है और कोलकाता का +0.729 है, मुंबई से मैच जीतने के बाद कोलकाता रन रेट में मुंबई से आगे निकल जाएगी। सबसे ख़राब संभावना हार के साथ – 16 पॉइंट्स अंक तालिका में – चौथे स्थान पर यदि पुणे अपने बाकी बचे हुए 2 मैचों में से एक भी जीत जाती है, तो कोलकाता तीसरे नंबर पर आ जाएगी। सनराइजर्स हैदराबाद अगर गुजरात लायंस को हरा देती है, तो 17 अंक के साथ कोलकाता से आगे निकल जाएगी और फिर कोलकाता को अंक तालिका में चौथे स्थान पर जाना पड़ सकता है। पंजाब की हार-जीत से भी कोलकाता पर असर पड़ सकता है। पंजाब अगर पुणे के खिलाफ हार जाती है, तो कोलकाता आसानी के साथ प्लेऑफ में पहुँच जाएगी। यदि पंजाब जीत जाती है, तो कोलकाता के बाहर होने का खतरा बन सकता है। हालांकि दिल्ली की पुणे के खिलाफ जीत से केकेआर के बाहर होने की सम्भावनाएं अब नहीं के बराबर है। मुंबई इंडियंस _bfcefcb4-2d13-11e7-bd89-19cc2c5d765e आखिरी मैच – कोलकाता नाइटराइडर्स सबसे अच्छी संभावना जीत के साथ – 20 पॉइंट्स अंक तालिका – पहला स्थान मुंबई पहले ही प्ले ऑफ में पहुंच चुकीं है और जीत के साथ वह अंक तालिका में पहले नंबर पर बरक़रार रहेगी। सबसे खराब संभावना हार के साथ – 18 पॉइंट्स अंक तालिका – तीसरा स्थान कोलकाता अगर मुंबई के खिलाफ जीत जाती है, तो मुंबई दूसरे स्थान पर जा सकती है। राइजिंग पुणे सुपरजायंट vivo-ipl-2017-m28-mi-v-rps_bd0af748-2918-11e7-b189-41b029cdb6ad मैच – किंग्स XI पंजाब सबसे अच्छी संभावना जीत के साथ – 18 अंक अंक तालिका - दूसरा स्थान दिल्ली के खिलाफ हार के बाद अब पुणे को किसी भी हालत में किंग्स XI पंजाब को हराना ही होगा, वो जीत के साथ दूसरे स्थान तक पहुंच सकती है। सबसे खराब संभावना हार के साथ – 16 अंक अंक तालिका - पांचवा स्थान पुणे अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। यदि पुणे आखिरी मैच हार जाती है, तो वह लीग से बाहर हो जाएगी। यदि गुजरात लायंस हैदराबाद को हरा देती है, तो फिर पुणे प्लेऑफ में सीधे पहुंच जाएगी। इसके अलावा पुणे का रन रेट भी काफी खराब है। सनराइजर्स हैदराबाद challengers-challenger-sportzpics-sunrisers-hyderabad-celebrates-hyderabad_5a640e7c-1a27-11e7-8dd7-d947b0232760 आखिरी मैच – गुजरात लायंस सबसे अच्छी संभावना हार के साथ – 17 अंक अंक तालिका – दूसरा स्थान अगर कोलकाता और पुणे अपने मैच हार जाते हैं और हैदराबाद गुजरात के खिलाफ जीत जाती है, तो फिर गत विजेता टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। पुणे की हार का मतलब पंजाब को 16 अंक मिल जाएँगे और हैदराबाद पंजाब से ऊपर अंक तालिका में बना रहेगा। बारिश के कारण हैदराबाद के एक अंक ज्यादा हैं, जिसका उनको फायदा मिल सकता है। सबसे खराब संभावना हार के साथ – 15 अंक अंक तालिका – पांचवा स्थान अगर सनराइजर्स हैदराबाद अपना मैच गुजरात लायंस के खिलाफ हार जाती है, तो टूर्नामेंट में उनका निर्णय पंजाब और पुणे के मैच पर निर्धारित हो जाएगा। यदि पंजाब पुणे से मैच जीत जाती है, तो सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल से बाहर हो जाएगी। किंग्स XI पंजाब Mumbai: Kings XI Punjab players celebrates fall of a wicket in action during an IPL 2017 match between Mumbai Indians and Kings XI Punjab at Wankhede Stadium in Mumbai on May 11, 2017. (Photo: IANS) आखिरी मैच - राइजिंग पुणे सुपरजायंट सबसे अच्छी संभावना हार के साथ – 16 अंक अंक तालिका – तीसरा स्थान किंग्स XI पंजाब अगर अपना आखिरी मैच जीत जाती है, तो वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। हालांकि इसके लिए हैदराबाद को अपना मैच हारना होगा। सबसे खराब संभावना हार के साथ – 14 अंक अंक तालिका – पांचवा स्थान पंजाब अभी अंक तालिका में पांचवे स्थान पर है। अगर वह अपना आखिरी मैच हार जाती है, तो वह आईपीएल से बाहर हो जाएगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications