मैच – किंग्स XI पंजाब सबसे अच्छी संभावना जीत के साथ – 18 अंक अंक तालिका - दूसरा स्थान दिल्ली के खिलाफ हार के बाद अब पुणे को किसी भी हालत में किंग्स XI पंजाब को हराना ही होगा, वो जीत के साथ दूसरे स्थान तक पहुंच सकती है। सबसे खराब संभावना हार के साथ – 16 अंक अंक तालिका - पांचवा स्थान पुणे अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। यदि पुणे आखिरी मैच हार जाती है, तो वह लीग से बाहर हो जाएगी। यदि गुजरात लायंस हैदराबाद को हरा देती है, तो फिर पुणे प्लेऑफ में सीधे पहुंच जाएगी। इसके अलावा पुणे का रन रेट भी काफी खराब है।
Edited by Staff Editor