सटोरियों के अनुसार आईपीएल 2017 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीतेगी

आईपीएल के दसवें संस्करण के शुरू होने से पहले सटोरियों ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। उनके अनुसार इस वर्ष रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहली बार यह ट्रॉफी अपने नाम करने की दौड़ में सबसे आगे है, तथा ऐसा हुआ तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। अवैध तरीके से मैचों पर सट्टे लगाने पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होने की वजह से उन्होंने एक नया रस्ता अख्तियार किया है। बताया जा रहा है कि सटोरियों ने सट्टे लगाने के लिए करीबन 23 मोबाईल एप्प का निर्माण कराया है जहां वे अपने काम को अंजाम दे सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार 100 रूपये के बदले में आरसीबी के लिए 3 रूपये 75 पैसे की रेट बाजार में दी जा रही है, वहीँ राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए 6 रूपये 10 पैसे तथा मुंबई इंडियंस के लिए 6 रूपये 30 पैसे रेट है। इसके बाद की टीमों में गुजरात लायंस के लिए 6 रूपये 40 पैसे, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 7 रूपये 20 पैसे, दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 7 रूपये 60 पैसे और कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए 8 तथा अंत में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 11 रूपये की रेट फिलहाल बाजार में होना बताई जा रही है। जब से आइपीएल अस्तित्व में आया है तब से कई ऑनलाइन साइट्स पर भी हार-जीत की शर्तें लगते देखा गया है। उ=इनमें Bet365 और BetFair महत्वपूर्ण रही है, जबसे कुछ देशों में इन्हें लीगल माना गया है, तब से ये काफी सक्रिय देखी गई है। 2013 में हुए स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल के दौरान पुलिस ने कई बुकीज को पकड़ा था तथा सुरक्षा को बढाया था, लेकिन वे हर बार कोई न कोई नया तरीका निकालकर अपने काम को अंजाम देने के तरीके ढूंढते रहते हैं। सटोरियों के अब तक के अनुमान और बाजार भाव के मुताबिक़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल का दसवां संस्करण जीतने के लिए फेवरेट है। इस टीम का पहला मैच 5 फ़रवरी को उद्घाटन के बाद होगा, इसमें पिछले वर्ष की चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद सामने होगी।