आईपीएल 2017 में गुरूवार को ईडेन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी। जहां इस टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल वाली टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर मैच जीतने की चुनौती होगी। वहीँ केकेआर की कोशिश अपनी पिछले मैच की हार को भुलाकर अच्छे खेल पर ध्यान केन्द्रित करने की भी होगी।
गौरतलब है कि आईपीएल का मौजूदा संस्करण कुछ खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं रहा है। जहां कई खिलाड़ी चोटिल हो जाने की वजह से आईपीएल 2017 से पूर्ण रूप से बाहर हो चुके हैं तो वहीँ कुछ खिलाड़ियों के खेलने को लेकर भी बादल मंडरा रहे हैं।
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस लिन मौजूदा टूर्नामेंट में चोटिल हो गए थे। जहां उनको मुंबई इंडियंस के खिलाफ चोट लगी थी। इस दौरान वह एमआई के सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर का कैच पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। जिसके बाद वह चोटिल हो बैठे थे। साथ ही उनके आईपीएल 2017 में खेलने को लेकर संशय बरकरार हो गया था।
इसके अलावा हाल ही में केकेआर के कोच जैक्स कैलिस ने एक प्रेसवार्ता में अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस लिन को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि सलामी बल्लेबाज़ की चोट गंभीर नहीं हैं और वह आईपीएल 2017 से बाहर नहीं होंगे।
जैक्स कैलिस ने कहा "लिन की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, हम उनके खेलने को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते, हमारा चिकित्सा विभाग उनकी देखभाल कर रहा है, लिन का खेलना उनके फिट होने पर निर्भर करेगा, हम उनको जल्द से जल्द मैदान में बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं"
दरअसल उस मैच में मुंबई इंडियंस की पारी के चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर ने क्रिस वोक्स की गेंद को मिड ऑफ़ पर खेला था, जहां उस दिशा में तैनात क्रिस लिन ने जॉस बटलर का कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह नाकामयाब रहे। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 1 गेंद शेष रहते 4 विकेटों से हराया था।
पता हो कि क्रिस लिन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का परिचय देते हुए मौजूदा आईपीएल में शानदार रन बरसाए हैं। जिसकी बदौलत वह वर्तमान में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की कतार में सबसे ऊपर बने हुए हैं। उन्होंने अब तक 2 मैचों में 125 रन बनाए हैं, जहां उनका उच्चतम स्कोर 93* नाबाद रहा है।
अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि केकेआर के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस लिन कब मैदान पर वापसी करते हैं।
Published 13 Apr 2017, 12:28 IST