IPL 2017: दिल्ली डेयरडेविल्स ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को हराया, प्लेऑफ की दौड़ हुई और रोमांचक

आईपीएल 2017 के 52वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 7 रनों से हराकर प्लेऑफ की दौड़ को बेहद रोमांचक बना दिया है। दिल्ली की टीम हालांकि पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन उन्होंने पुणे की उम्मीदों को करारा झटका दिया है। आरपीएस की ये 13 मैचों में पांचवीं हार है और उन्हें प्लेऑफ में जाने के लिए किंग्स XI पंजाब के खिलाफ अपना मुकाबला जीतना ही होगा। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ये 13वें मैच में छठी जीत है। बेहतर रन रेट की बदौलत केकेआर की टीम अब मुंबई इंडियंस के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। बचे हुए दो स्थानों के लिए पुणे के साथ गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स XI पंजाब दावेदारी में है। करुण नायर को उनके अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ज़हीर खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पहले ही ओवर में संजू सैमसन सिर्फ 2 रन बनाकर बेन स्टोक्स के बेहतरीन थ्रो पर रन आउट हो गए। तीसरे ओवर में श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गये। यहाँ से करुण नायर ने ऋषभ पन्त के साथ तेज़ 74 रन जोड़े और दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुँचाने की कोशिश की। पन्त ने 22 गेंदों में 36 रनों का योगदान दिया। इसके बाद करुण नायर ने मार्लन सैमुएल्स (27) के साथ भी 34 रन जोड़े। नायर ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया और इस आईपीएल के साथ इंग्लैंड के खिलाफ लगाये गये तिहरे शतक के बाद ये 50 से ऊपर का उनका पहला स्कोर था। राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने आखिरी के 5 ओवरों में बढ़िया वापसी की और दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवरों में 168/8 का स्कोर बनाया। नायर के 64 के अलावा पैट कमिंस ने 11 और अमित मिश्रा ने 13 रनों का योगदान दिया। कोरी एंडरसन (3) फ्लॉप रहे। पुणे की तरफ से जयदेव उनादकट और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट लिए। स्टोक्स ने एक रन आउट करने के अलावा शानदार कैच भी लिया। वाशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिस्चन और इमरान ताहिर की जगह टीम में लौटे एडम ज़म्पा ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में पुणे की शुरुआत खराब रही और ज़हीर ने पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे को बोल्ड कर दिया। पांचवें ओवर में ज़हीर ने राहुल त्रिपाठी (7) को भी चलता किया। हालांकि कप्तान स्टीव स्मिथ एक छोर पर बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 38 रनों की उम्दा पारी खेली। स्मिथ ने मनोज तिवारी के साथ तीसरे विकेट के लिए तेज़ 38 रन जोड़े और 10वें ओवर में शाहबाज़ नदीम ने उन्हें आउट किया। 10 ओवर के बाद आरपीएस का स्कोर 78/3 था और उन्हें 60 गेंदों में जीत के लिए 91 रनों की जरूरत थी। मनोज तिवारी का साथ देने यहाँ बेन स्टोक्स आये। 15 ओवर तक पुणे को और कोई झटका नहीं लगा और स्कोर 117/3 हो गया था, यहाँ जीत के लिए उन्हें 30 गेंदों में 52 रन बनाने थे। 16वें ओवर में बेन स्टोक्स 33 रन बनाकर आउट हुए और ये पुणे के लिए बड़ा झटका था। स्टोक्स ने तिवारी के साथ 51 रनों की अहम साझेदारी निभाई। 17वें ओवर में कोरी एंडरसन ने सिर्फ 5 रन दिए और आखिरी 18 गेंदों में पुणे को जीत के लिए 38 रनों की जरूरत थी। 18वें ओवर में मोहम्मद शमी के जबरदस्त थ्रो पर महेंद्र सिंह धोनी 5 रन बनाकर रन आउट हो गए और मैच में दिल्ली का पलड़ा भारी हो गया। कमिंस के इस ओवर में भी सिर्फ 5 रन बने और आखिरी 2 ओवरों में अब आरपीएस को 33 रन बनाने थे। 19वें ओवर में शमी ने सिर्फ 8 रन दिए और डेनियल क्रिस्चन (3) को आउट भी किया। मनोज तिवारी ने आखिरी ओवर में पहली दो गेंदों पर छक्के सहित 17 रन बनाये, लेकिन टीम के लिए मैच नहीं जीत सके। तिवारी ने 45 गेंदों में 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली और पैट कमिंस की आखिरी गेंद पर आउट हुए। आखिरी 5 ओवरों में दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। ज़हीर खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 25 रन देकर 2 विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने भी 2 विकेट लिए और डेथ ओवरों में बढ़िया गेंदबाजी की। पैट कमिंस और शाहबाज़ नदीम ने 1-1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: दिल्ली डेयरडेविल्स: 168/8 (करुण नायर 64, जयदेव उनादकट 2/29) राइजिंग पुणे सुपरजायंट: 161/7 (मनोज तिवारी 60, ज़हीर खान 2/25)

Edited by Staff Editor