आईपीएल 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स प्ले-ऑफ़ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। जिसके बाद अब इस टीम के तीन बड़े खिलाड़ी भी मौजूदा आईपीएल संस्करण से बाहर हो चुके हैं। जहां इस बात का मुख्य कारण इंग्लैंड में जून में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को माना जा रहा है। दिल्ली डेयरडेविल्स के दो मुख्य ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस और एंजेलो मैथ्यूज़, साथ ही तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा अपने-अपने वतन वापस लौट चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। जिसके लिए क्रिस मॉरिस और कगिसो रबाडा अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ जाएंगे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका अभ्यास मैच खेलेगा। फिर 1 जून से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी। आपको बता दें कि मौजूदा आईपीएल संस्करण में क्रिस मॉरिस का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। इसके अलावा कगिसो रबाडा ने भी अच्छा क्रिकेट खेला है। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में कगिसो रबाडा ने अपने 4 ओवरों में 59 रन खर्च किए थे। जहां युवराज सिंह ने उनकी गेंदों को जमकर सीमा रेखा के पार पहुंचाया था। वहीँ रबाडा के इस स्पेल को उनके टी20 करियर का सबसे खराब स्पेल बताया गया था। साथ ही ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को ज्यादा मौका नहीं मिल सका है, लेकिन उन्होंने भी अपनी शानदार फॉर्म ज़ाहिर की है। गौरतलब है कि इस टीम के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी डी कॉक और जीन पॉल डुमिनी पहले ही चोटिल होने के कारण आईपीएल 2017 से पूर्ण रूप से बाहर चल रहे हैं। आपको बता दें कि आईपीएल 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स 8 अंकों के साथ सातवें नंबर पर चल रही है। जहां इस टीम ने 11 मैच खेले हैं। वहीँ दिल्ली को 4 में जीत हासिल हुई है। जबकि इस टीम को 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा दिल्ली के कप्तान ज़हीर खान भी मौजूदा आईपीएल में चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वह कुछ मैच नहीं खेल सके थे। वहीँ दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान करुण नायर ने संभाली थी।