आईपीएल 2017 में बुधवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जहां दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ जीत हासिल करने के इरादे से उतरेंगी। वहीँ ये दोनों ही टीमें मौजूदा आईपीएल संस्करण में प्ले-ऑफ़ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। आईपीएल के दसवें संस्करण की अंकतालिका में दिल्ली 8 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। जबकि गुजरात भी 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने 11 मैचों में 4 जीते हैं और 7 हारे हैं। दूसरी तरफ गुजरात लायंस ने अपने 12 मैचों में 4 जीते हैं और 8 हारे हैं। आज गुजरात लायंस के खिलाफ खेले जाने वाले इस मुकाबले में कैसी हो सकती है दिल्ली डेयरडेविल्स की संभावित एकादश आइये नज़र डालते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली डेयरडेविल्स के दो मुख्य ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस और एंजेलो मैथ्यूज़, साथ ही तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा अपने-अपने वतन वापस लौट चुके हैं। जो आईपीएल 2017 में अब इस टीम का हिस्सा नहीं हो सकेंगे। दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। जिसके लिए क्रिस मॉरिस और कगिसो रबाडा अपनी राष्ट्रीय टीम से जुड़ जाएंगे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका अभ्यास मैच खेलेगा। फिर 1 जून से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी। सबसे पहले इस टीम की सलामी जोड़ी के रूप में आज भी कप्तान करुण नायर और संजू सैमसन नज़र आएँगे। सैम बिलिंग्स को भी आज दिल्ली की पारी की शुरुआअत करते देखा जा सकता है। वहीँ मध्यक्रम में इस टीम के पास श्रेयस अय्यर, कोरी एंडरसन आदि के रूप में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ मौजूद हैं। जिनकी बदौलत इस टीम का मध्यक्रम भी बेहद मजबूत दिखाई देता है। वहीँ आज पैट कमिंस को भी मौका दिया जा सकता है। टीम के स्पिन विभाग में भी शाहबाज़ नदीम और अमित मिश्रा आदि जैसे गेंदबाजों का नाम मुख्य रूप से शामिल है। तेज़ गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, कोरी एंडरसन, ज़हीर खान आदि जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ मौजूद हैं। दिल्ली के पास ऑलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स के रूप में भी एक ऑलराउंडर का विकल्प मौजूद है। गौरतलब है कि दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान ज़हीर खान भी वापसी कर चुके हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स की संभावित एकादश: संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स, करुण नायर, ऋषभ पंत, एस अय्यर, कोरी एंडरसन, पैट कमिंस, मार्लोन सैमुअल्स, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, ज़हीर खान