IPL 2017: राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स की संभावित एकादश

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना पहला मैच हारने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स अपने दूसरे मैच में कोई भी कसर बाकी छोड़ना नहीं चाहेगी। जहां वे मंगलवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ पुणे क्रिकेट ग्राउंड पर टकराएंगे। इस मुकाबले को लेकर डीडी टीम अपनी कमर कस रही है। ज़हीर खान वाली दिल्ली डेयरडेविल्स के पास मेजबानों को घर में हराने की कठिन चुनौती होगी। पुणे में खेले जाने वाले इस मुकाबले में कैसी हो सकती है मेहमान टीम की संभावित एकादश। इस बात पर हम विस्तार से चर्चा करेंगे। जिसमें हम जानेंगे कि मंगलवार को आयोजित होने वाले इस मैच में कौन-कौन से खिलाड़ी दिल्ली डेयरडेविल्स में शामिल हो सकते हैं। सबसे पहले हम नज़र डालेंगे इस टीम की सलामी जोड़ी पर। इस मैच में डीडी की पारी की शुरुआत करने उतरेंगे आदित्य तारे तथा उनका साथ देंगे विस्फोटक बल्लेबाज़ सेम बिलिंग्स। अगर टीम के मध्यक्रम पर नज़र डाली जाए तो ज़हीर खान वाली डीडी के पास करुण नायर, ऋषभ पंत, संजू सेमसन आदि के रूप में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ मौजूद हैं। इसके अलावा टीम में ऑलराउंडरों की भी अच्छी भरमार है। जहां इस कार्य के लिए कोरी एंडरसन, क्रिस मोरिस, पैट्रिक क्यूमिंस आदि मुख्य हैं। जो अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी किसी भी टीम के छक्के छुड़ा सकते हैं। अगर टीम के स्पिन विभाग पर नज़र डाली जाए तो इसमें शाहबाज़ नदीम और अमित मिश्रा आदि जैसे गेंदबाजों का नाम मुख्य रूप से शामिल है। तेज़ गेंदबाजी आक्रमण में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान ज़हीर खान भली भांति भार संभालेंगे। जहां तेज़ गेंदबाजी विभाग में उनका साथ क्रिस मोरिस, कोरी एंडरसन और पैट्रिक क्यूमिंस देंगे। इसी के साथ आईपीएल के 10वें संस्करण में मंगलवार को होने वाले इस 9वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ अच्छा खेल दिखाकर जीतने की कोशिश करेगी। जिसके बाद वो आगे भी अपने इसी अभ्यान को जारी रखना चाहेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications