श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज़ का बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना संदिग्ध, आईपीएल 2017 से भी हो सकते हैं बाहर

श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज़ बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी दो मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। साथ ही उनके आईपीएल में खेलने को लेकर भी संशय बरकरार है, जहां मैथ्यूज़ आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। आपको बता दें कि श्रीलंकाई ऑलराउंडर इस साल जनवरी में दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर, टी20 मैचों की सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। जहां वह तभी से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। असंका गुरुसिन्हा ने Cricbuzz से बात करते हुए बताया "मैथ्यूज़ का बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना संदिग्ध है, उनकी हैमस्ट्रिंग लगभग ठीक है, लेकिन उनकी दाहिनी पिंडली में अभी सुधार नहीं हुआ है" "मैथ्यूज़ हमारी टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इस बात को वह भी भली भांति जानते हैं, उन्होंने मुझे बताया था कि अगर वह 100 प्रतिशत फिट नहीं हुए तो आईपीएल में भी उनके जाने की संभावना नहीं है, इस साल इंग्लैंड में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है": असंका गुरुसिन्हा बताते चलें कि इससे पहले भी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम को दो तगड़े झटके लग चुके हैं, जहां इस टीम के दो मुख्य खिलाड़ी, ऑलराउंडर जीन पॉल डुमिनी और विकेट-कीपर डी कॉक पहले ही बाहर हो चुके हैं। जिसके बाद अब ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज़ के खेलने को लेकर भी संशय बन गया है। जिससे डीडी की मुश्किलें और बढ़ गईं है। याद हो शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान ज़हीर खान ने अपनी टीम पर भरोसा जताया था कि उनकी टीम आईपीएल 2017 में ज़बरदस्त प्रदर्शन करेगी। जहां साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि युवा खिलाड़ियों की भरमार, उनकी टीम को बेहद मजबूत बनाता है। इसके साथ उन्होंने कहा था "हमारी टीम में एक से बेहतरीन एक गेंदबाज़ मौजूद हैं जो विपक्षियों पर दबाव डालेंगे, अपनी टीम के गेंदबाजी आक्रमण के लिए मैं मुख्य भूमिका नहीं निभा रहा हूँ बल्कि एक समर्थन भूमिका निभा रहा हूँ, ऐसा करना मुझे बेहद पसंद है":