IPL 2017: दिल्ली डेयरडेविल्स में क्विंटन डी कॉक की जगह मार्लोन सैमुअल्स को किया गया शामिल

आईपीएल 2017 में चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक की जगह ऑलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी डी कॉक आईपीएल से पहले चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह मौजूदा टूर्नामेंट से पूर्ण रूप से बाहर चल रहे हैं। गौरतलब है कि मार्लोन सैमुअल्स आईपीएल 2017 की नीलामी में नहीं बिक सके थे। जिसके बाद उनको अब दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में चोटिल डी कॉक के स्थान पर शामिल किया गया है। जहां वह शनिवार को दिल्ली की टीम से जुड़ेंगे। मार्लोन सैमुअल्स आईपीएल में आखिरी बार 2013 में खेले थे। जहां इस दौरान वो पुणे वॉरियर्स टीम का हिस्सा थे। जिसके बाद अब सैमुअल्स की आईपीएल में चार साल बाद वापसी हुई है। उन्होंने 2012 आईपीएल में 8 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 124 रन बनाए थे और 8 विकेट भी चटकाए थे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ने टी20 प्रारूप में 149 मैच खेले हैं। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज भी खेली थी। जिसमें उन्होंने 91 रन बनाए थे। इससे पहले वो पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर ज़ाल्मी टीम का हिस्सा भी रहे थे। जहां वेस्टइंडीज ने दो बार टी20 विश्वकप जीते हैं। वहीँ मार्लोन सैमुअल्स दोनों ही बार फाइनल मुकाबलों में मैन ऑफ़ द मैच बने थे। आपको बता दें कि 36 वर्षीय ऑलराउंडर पर अक्टूबर 2015 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का आरोप लगा था। इसके बाद दिसंबर 2015 में उन्हें 12 महीने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया था। एक स्वतंत्र विश्लेषण में खुलासा हुआ था कि उन्हें 24 महीने के अंदर दूसरी बार संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का दोषी पाया गया है। जिसके बाद आईसीसी ने एक बयान में कहा था कि मार्लोन सैमुअल्स के गेंदबाजी एक्शन में सुधार पाया गया है, जिसके बाद उनके गेंदबाजी एक्शन को कानूनी मान लिया गया है और अब वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रख सकते हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स का अगला मुकाबला 28 अप्रैल को कोलकाता में केकेआर के खिलाफ खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor