आईपीएल 2017 में आज दिल्ली में पहला मुकाबला खेला गया और घरेलू टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने किंग्स XI पंजाब को 51 रनों से बुरी तरह हरा दिया। दिल्ली ने सैम बिलिंग्स के अर्धशतक और कोरी एंडरसन के धुआंधार पारी की बदौलत 188/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब का स्कोर ही बना सकी। दिल्ली डेयरडेविल्स की ये लगातार दूसरी जीत और किंग्स XI पंजाब की ये लगातार दूसरी हार है। अंक तालिका में अब दिल्ली की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है और केकेआर पहले स्थान पर है। कोरी एंडरसन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ज़हीर खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था और सैम बिलिंग्स ने संजू सैमसन (19) के साथ मिलकर 53 रनों की बढ़िया शुरुआत दी। बिलिंग्स ने 55 रनों की उम्दा पारी खेली और टीम को 100 के पार पहुंचाकर ही आउट हुए। हालांकि करुण नायर (0), टीम में लौटे श्रेयस अय्यर (22) और ऋषभ पन्त (15) आज बढ़िया स्कोर नहीं बना सके और एक समय दिल्ली का जो स्कोर 12वें ओवर में 96/2 था, वो 16वें ओवर में 120/5 हो गया था। यहाँ से कोरी एंडरसन ने 22 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से रनों की जबरदस्त पारी खेली और टीम को 188 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने क्रिस मॉरिस (16) के साथ 31 और पैट कमिंस (12) के साथ 37 रन जोड़े। पंजाब की तरफ से वरुण आरोन ने 2 और संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, अक्षर पटेल एवं केसी करिअप्पा ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में किंग्स XI पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही और 31 रनों तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। शाहबाज़ नदीम ने मनन वोहरा (3) और ऋद्धिमान साहा (7) को आउट किया और क्रिस मॉरिस ने हाशिम अमला (19) को वापस पवेलियन भेजा। इस सीजन में पहला मैच खेल रहे इयोन मॉर्गन (22) भी 10वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर आउट गए। 10 ओवरों के बाद किंग्स XI पंजाब का स्कोर 64/4 था। मेहमान टीम को सबसे बड़ा झटका 11वें ओवर में लगा जब कप्तान ग्लेन मैक्सवेल खाता खोले बिना ही अमित मिश्रा की गेंद पर आउट गए और पंजाब की उम्मीदें भी खत्म हो गई। 14वें ओवर में डेविड मिलर भी 24 रन बनाकर कोरी एंडरसन की गेंद पर चले बने और यहाँ से दिल्ली की जीत लगभग पक्की हो गई थी। आखिरी 5 ओवरों में पंजाब को 86 रन बनाने थे, जो कि असंभव की तरह था। अक्षर पटेल ने 29 गेंदों में 44 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन वो सिर्फ हार का अंतर कर पाए। पंजाब ने 20 ओवरों में का स्कोर बनाया और दिल्ली डेयरडेविल्स ने मैच 51 रनों से जीत लिया। दिल्ली की तरफ से क्रिस मॉरिस ने 3 विकेट लिए। पैट कमिंस और शाहबाज़ नदीम ने 2-2 और अमित मिश्रा एवं कोरी एंडरसन ने 1-1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: दिल्ली डेयरडेविल्स: 188/6 (सैम बिलिंग्स 55, कोरी एंडरसन 39*, वरुण आरोन 2/45) किंग्स XI पंजाब: 137/9 (अक्षर पटेल 44, क्रिस मॉरिस 3/23)