IPL 2017: दिल्ली डेयरडेविल्स ने दिया सनराइजर्स हैदराबाद को झटका, 6 विकेट से हासिल की जीत

दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2017 के 40वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद के 185/3 के जवाब में दिल्ली ने आखिरी ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। दिल्ली की ये 9 मैचों में तीसरी जीत है और अब वो अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुँच गई है। सनराइजर्स हैदराबाद को 11वें मैच में चौथी हार का सामना करना पड़ा। मोहम्मद शमी को 2 विकेट के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। करुण नायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और सैम बिलिंग्स की जगह एंजेलो मैथ्यूज़ की आज टीम में वापसी हुई। इसके अलावा शाहबाज़ नदीम की जगह जयंत यादव को टीम में शामिल किया गया। सनराइजर्स हैदराबाद को डेविड वॉर्नर और शिखर धवन ने 53 रनों की बढ़िया शुरुआत दिलाई, लेकिन वॉर्नर 30 और उसके बाद धवन भी 28 रन बनाकर आउट हुए। 12वें ओवर में केन विलियमसन भी 24 रन बनाकर आउट हुए और उस समय हैदराबाद का स्कोर 92/3 था। यहाँ से युवराज सिंह ने मोएसिस हेनरिक्स के साथ धुआंधार 93 रन जोड़े और टीम को 185/3 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। युवराज ने 41 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रनों की जबरदस्त पारी खेली। हेनरिक्स 25 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की तरफ से मोहम्मद शमी ने 2 और अमित मिश्रा ने 1 विकेट लिया। कगिसो रबाडा बहुत महंगे साबित हुए और उनके 4 ओवरों में 59 रन बन गए। जयंत यादव ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 26 रन दिए। जवाब में संजू सैमसन ने करुण नायर के साथ टीम को 40 रनों की तेज़ शुरुआत दी। सैमसन ने 24 रन बनाये। करुण नायर ने 20 गेंदों में 39 रनों की उम्दा पारी खेली और वो जब आठवें ओवर में आउट हुए तब टीम का स्कोर 72/2 था। 10 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 96/2 था और उन्हें जीत के लिए 60 गेंदों में 90 रनों की जरूरत थी। ऋषभ पन्त ने 20 गेंदों में 34 रन बनाये, लेकिन वो 12वें ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए। 15 ओवरों के बाद दिल्ली का स्कोर 142/3 तक पहुँच गया था और जीत के लिए उन्हें 30 गेंदों में सिर्फ 44 रन बनाने थे। 16वें ओवर में भुवी ने श्रेयस अय्यर (33) को आउट किया और मैच फिर से रोमांचक हो गया। इस ओवर में सिर्फ 6 रन बने और दिल्ली को अकहिरी 24 गेंदों में जीत के लिए 38 रन बनाने थे। सिराज के अगले ओवर में 14 रन बन गये और मैच फिर से दिल्ली के पक्ष में जाता हुआ दिखने लगा। भुवी के आखिरी ओवर में 12 रन बने और दिल्ली के लिए जीत औपचारिकता लग रही थी। आखिरी ओवर में कोरी एंडरसन (24 गेंद 41 रन) ने चौका लगाकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। लगातार 5 मैचों में हार के बाद ये दिल्ली डेयरडेविल्स की पहली जीत है। स्कोरकार्ड: सनराइजर्स हैदराबाद: 185/3 (युवराज सिंह 70*, मोहम्मद शमी 2/36) दिल्ली डेयरडेविल्स: 189/4 (कोरी एंडरसन 41*, मोहम्मद सिराज 2/41)

Edited by Staff Editor