DD के प्रमुख कोच पैडी अप्टन ने खिलाड़ियों को ऋषभ पंत का साथ देने की गुजारिश की

दिल्ली डेयरडेविल्स के प्रमुख कोच पैडी अप्टन ने अपनी टीम के खिलाड़ियों से युवा ऋषभ पंत को जरुरी समर्थन देने की गुजारिश की है। ऋषभ के पिता का बुधवार की रात देहांत हो गया। अप्टन का मानना है कि राजेंद्र पंत की असामयिक मौत का असर 20 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज पर जरुर पड़ेगा और हम उम्मीद करते हैं कि उनके टीम के साथी इस निजी दुःख से उन्हें उबारने में मदद करेंगे। अप्टन ने कहा, 'ऋषभ युवा खिलाड़ी हैं। इसलिए एक टीम के रूप में हम उन्हें अधिक समर्थन करना चाहते हैं न सिर्फ कुछ दिनों के लिए बल्कि पूरे आईपीएल तक। उन्हें अपने पिता के जाने का गम जरुर होगा और उनकी निजी तथा पारिवारिक परिस्थिति को जानते हुए हम उनका पूरा समर्थन करेंगे।' यह भी पढ़ें : ऋषभ पन्त के पिता का निधन हुआ, आईपीएल में खेलने के लिए टीम से जुड़े रह सकते हैं पंत दिल्ली डेयरडेविल्स के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक है क्योंकि टीम को जेपी डुमिनी के निजी कारणों से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने के कारण बड़ा झटका पहले ही लग चुका है। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी पंत का रणजी ट्रॉफी सत्र शानदार रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज शतक जमाया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 48 गेंदों में शतक पूरा किया था। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी के लिए गौतम गंभीर की जगह ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया था। हालांकि, अप्टन को उम्मीद है कि पंत अपने दुःख से ऊपर आएंगे और बहुत ही युवा उम्र में बड़ा प्रभाव बनाएंगे। 2017 आईपीएल में पंत का सैम बिलिंग्स के साथ ओपनिंग करना तय माना जा रहा है। पंत काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं, जिसका नमूना पिछले आईपीएल में गुजरात लायंस के खिलाफ 40 गेंदों में 69 रन की पारी खेलकर वह दे चुके हैं। ख़बरों की मानें तो भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पन्त दुःख के दौर से गुजर रहे हैं, बुधवार को उनके पिता राजेन्द्र पन्त की सोते समय मौत हो गई थी। दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से आईपीएल में खेल रहे ऋषभ गुरुवार की सुबह अपनी मां और बहन के साथ रुड़की पहुंचे तथा पिता की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।