इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है। इशान किशन, ऋषभ पंत, राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर जैसे युवा खिलाड़ियों ने इस आईपीएल अपनी प्रतिभा को अलग ही मुकाम पर पहुँचाया है। सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे, दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का ध्यान केन्द्रित किया है। दिल्ली की तरफ से खेलने वाले इस ख़िलाड़ी ने सभी को अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। अगले साल होने वाली आईपीएल नीलामी में दिल्ली की टीम इस युवा ख़िलाड़ी को वापस टीम में शामिल करना चाहेगी। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार राहुल द्रविड़ और सभी कोचिंग स्टाफ ने दिल्ली के मैनेजमेंट से कहा है कि ऋषभ पंत को हम आने वाले सत्रों में दिल्ली की तरफ से खेलता देखना चाहेंगे। रिपोर्ट में लिखा था "कोचिंग पैनल ने दिल्ली मैनेजमेंट को साफ़ साफ़ बोल दिया है कि ऋषभ पंत दिल्ली टीम के लिए सबसे पहले विकल्प होंगे।" 19 वर्षीय ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को कई अहम मैच जिताये है। पंत ने 14 मैचों में 165.61 के तबाड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 366 रन बनाये हैं। गुजरात लायंस के खिलाफ उन्होंने अपना सर्वाधिक स्कोर 97 रन बनाया था। दिल्ली के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए पंत ने पिछले सत्र के मुकाबले इस सत्र अपने खेल को अलग ही स्तर पर लेकर गए हैं। पंत की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत वह चैंपियंस ट्रॉफी के चयन में सबसे आगे थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने अनुभव पर ज्यादा भरोसा रखते हुए टीम का चयन किया। हालांकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्टैंड बाई खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से कई अनुभवी खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेला है। एबी डीविलियर्स, डेविड वॉर्नर, गौतम गंभीर और वीरेंदर सहवाग जैसे महान खिलाड़ियों ने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से आईपीएल खेला है। दिल्ली की टीम ने आईपीएल में औसत प्रदर्शन किया है। पिछले 2 सत्रों से दिल्ली की टीम युवा खिलाड़ियों पर निर्भर रही है। युवा खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा को दर्शाया है। अगले साल होने वाले नीलामी के लिए दिल्ली के कोच राहुल द्रविड़ और कोचिंग स्टाफ ने दिल्ली के मैनेजमेंट को युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताने को कहा है। साथ ही ऋषभ पंत को सबसे पहला विकल्प चुनने को कहा है।