आईपीएल 2017 में मंगलवार को फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा।जहां दिल्ली की कोशिश अपने घरेलू मैदान पर हर हाल में जीत दर्ज करने की होगी। वहीँ हैदराबाद अपने जीत के कारवां को कायम रखना चाहेगा। मौजूदा आईपीएल संस्करण की अंक तालिका में दिल्ली 4 अंकों के साथ सबसे नीचे बनी हुई है। जबकि हैदराबाद इस सूची में 13 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज़ है। दिल्ली ने अपने 8 मैचों में केवल 2 में ही जीत हासिल की है। जबकि 6 मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीँ एसआरएच ने 10 मैच खेले हैं। जिसमें इस टीम ने 6 मुकाबले जीते हैं और 3 हारे हैं। इसके अलावा एक मैच में कोई भी नतीजा नहीं निकल सका था। हैदराबाद के खिलाफ आज खेले जाने वाले इस मुकाबले में कैसी हो सकती है दिल्ली डेयरडेविल्स की संभावित एकादश आइये नज़र डालते हैं। सबसे पहले अगर इस टीम की सलामी जोड़ी पर नज़र डाली जाए तो यह बेहद संतुलित दिखाई देती है। जहां इस कतार में संजू सैमसन और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज़ शामिल हैं। जो किसी भी अच्छे से अच्छे गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां बिखेरने का माद्दा रखते हैं। लेकिन आखिरी मैच में सैम बिलिंग्स को खेलने का मौका दिया गया था। जहां आज भी उनके खिलाने को लेकर विचार किया जा सकता है। इससे पिछले मैच में ज़हीर खान नहीं खेल सके थे। जहां दिल्ली की कमान बल्लेबाज़ करुण नायर ने संभाली थी। वहीँ मध्यक्रम में इस टीम के पास करुण नायर, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने आदि के रूप में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ मौजूद हैं। जिनकी बदौलत इस टीम का मध्यक्रम भी बेहद मजबूत दिखाई देता है। इसके अलावा टीम में ऑलराउंडरों की भी अच्छी खासी भरमार है। जहां इस कार्य के लिए कोरी एंडरसन, क्रिस मोरिस, आदि मुख्य हैं। जो अपने बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल दिखा सकते हैं। इनके अलावा कगिसो रबाडा भी गेंदबाजी के साथ-साथ अपने बल्ले से कमाल दिखा सकते हैं। अगर टीम के स्पिन विभाग पर नज़र डाली जाए तो इसमें शाहबाज़ नदीम और अमित मिश्रा आदि जैसे गेंदबाजों का नाम मुख्य रूप से शामिल है। तेज़ गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी, क्रिस मोरिस, कोरी एंडरसन, कगिसो रबाडा आदि जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ मौजूद हैं। दिल्ली की तरफ से ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज़ की हो सकती है वापसी। दिल्ली डेयरडेविल्स की संभावित एकादश: सैम बिलिंग्स, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत, एस अय्यर, कोरी एंडरसन, क्रिस मोरिस, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, मोहमद शमी और शाहबाज़ नदीम