इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उभरते ऑलराउंडर और इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगी बोली प्राप्त करने वाले बेन स्टोक्स ने हाल ही में एक बयान दिया है। उन्होंने कहा की अगर आज में असफल हो जाता हूँ, तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं कल भी विफल रहूँगा। इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों के सामने आगामी आईपीएल को लेकर भी अपनी बात रखी। जब बेन स्टोक्स से पूछा गया, आपको भारत में कैसा महसूस होता है? तो उन्होंने जवाब दिया "यहां की परिस्थितियां खेलने के हिसाब से बेहद कठिन हैं, यह हमारे लिहाज से शर्मनाक है रहा कि हम यहां ऑस्ट्रेलिया जैसा प्रदर्शन नहीं कर सके थे, यहां टेस्ट मैच के तीसरे और चौथे दिन रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा का सामना करना बेहद मुश्किल होता है, जडेजा वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं" इसके बाद जब उनसे पूछा गया, क्या आप अपनी टीम (पुणे) के किसी एक साथी खिलाड़ी से मिले हैं? तो उन्होंने बताया " मैं गुरूवार को यहां (भारत) पहुंचा, उसके बाद मैं स्टीव स्मिथ और अजिंक्य रहाणे से मिला, हम तीनों पूरे दिन साथ रहे, उनके साथ रहना मुझे बहुत अच्छा लगा" "अगर इमानदारी से कहूं तो हम तीनों टेस्ट सीरीज की बातें कर रहे थे और काफी हंस भी रहे थे, लेकिन अब हम एक ही टीम का हिस्सा हैं और अपनी टीम के लिये एकजुट होकर बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे, अगर आज में असफल हो जाता हूँ, तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं कल भी विफल रहूँगा": बेन स्टोक्स उसके बाद उन्होंने बताया "यह हमारी टीम के लिये बहुत शानदार है, मैं जानता हूँ, सोशल मीडिया पर बहुत शोर हो रहा है कि एमएस धोनी पुणे की कप्तानी नहीं कर रहे हैं बल्कि इस टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ हैं" "लेकिन हम चाहते हैं कि फैंस अपनी टीम का समर्थन करें, मैं समझता हूँ कि यह वही टीम है लेकिन सिर्फ इस टीम का कप्तान ही बदला गया है, इसके अलावा हमारी टीम में फाफ डू प्लेसी भी शामिल हैं, एक टीम में इतने सारे अंतर्राष्ट्रीय कप्तानों का शामिल होना टीम को और मजबूत बनाता है, हम बेहतरीन प्रदर्शन कर मैचों को जीतना चाहते हैं": बेन स्टोक्स इसके बाद उन्होंने कहा कि " मुझे दाल और नान पसंद हैं, मैं भारतीय व्यंजनों को ज्यादा पसंद नहीं करता" आपकों बता दें कि इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स आईपीएल 2017 की नीलामी में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी साबित हुए थे। स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ की भारी-भरकम राशी में खरीदा था।