2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक हुआ, जिसमें मुंबई इंडियन्स ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 129 रन बनाए। राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 6.5 रन प्रतिओवर के हिसाब से रन बनाने की जरुरत थी। हालांकि, मुंबई ने शानदार गेंदबाजी की और पुणे के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया। स्टीव स्मिथ ने कप्तानी पारी खेली और मैच को बहुत करीब तक ले गए। जसप्रीत बुमराह ने मुंबई की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन लसिथ मलिंगा भी पुरानी लय में दिखे। मुंबई ने अपने अनुभव का परिचय दिया और रोहित शर्मा ने संसाधनों का अच्छे से उपयोग करके टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
क्रुणाल पांड्या का बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन
मुंबई इंडियन्स ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन एक समय उसका स्कोर 7 विकेट पर 79 रन था। मगर यहां से क्रुणाल पांड्या ने पारी को संवारा और 38 गेंदों में 3 चौको व दो छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। महत्वपूर्ण बात यह रही कि क्रुणाल के टिकने से मुंबई ने पूरे 20 ओवर खेले जो बड़ा अंतर साबित हुआ। क्रुणाल ने मिचेल जॉनसन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। जॉनसन 13 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने 6 ओवर बल्लेबाजी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई के बल्लेबाजों ने 19वें ओवर में 10 रन जबकि 20वें ओवर में 14 रन हासिल किये, जो टीम के लिए काफी लाभदायक रहा। स्मिथ और धोनी की धीमी बल्लेबाजी स्मिथ ने कप्तानी पारी खेलते हुए आरपीएस की पारी को अच्छे से एंकर किया। हालांकि, उन्होंने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 51 रन बनाए। उन्होंने अहम मौको पर कुछ लाजवाब स्ट्रोक्स जरुर लगाए और दबाव को भी हटाया। उनकी धीमी पारी की बदौलत मुंबई इंडियन्स को मैच में वापसी करने का मौका मिल गया। वहीं धोनी ने 13 गेंदों में 10 रन बनाए, जिसकी वजह से आरपीएस पर प्रति रन बढ़ाने का दबाव बढ़ता गया। मुंबई को इसका काफी फायदा मिला और अंतिम ओवरों में बुमराह, मलिंगा और जॉनसन की तिकड़ी ने मैच का रुख पलट दिया। ख़राब शुरुआत
छोटे लक्ष्य का पीछा करने वाली आरपीएस को अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन मुंबई ने उसकी उम्मीद पर पानी फेर दिया। हालांकि, राहुल त्रिपाठी को LBW आउट दिया गया। वह टीम के आक्रामक बल्लेबाज थे उनके जल्द आउट होने से पुणे की रन बनाने की गति पर असर पड़ा। पॉवरप्ले में फिर पुणे ने विकेट नहीं गंवाया, लेकिन उसकी नरनगति काफी धीमी भी रही। रहाणे और स्मिथ विकेट बचाने में जरुर कामयाब रहे, लेकिन दोनों खुलकर अपने स्ट्रोक्स नहीं खेल सके। पुणे की टीम 10 ओवर में एक विकेट खोकर 58 रन बना सकती थी। हालांकि, मुंबई ने अपने पर वर्कआउट किया और उसका आरपीएस को बैकफुट पर धकेल दिया। बुमराह का कमाल का ओवर 23 वर्षीय बुमराह ने एक बार फिर मुंबई इंडियन्स को मैच जिताकर दिया। आरपीएस को 24 गेंदों में 33 रन की जरुरत थी जबकि उसके 8 विकेट शेष थे। बुमराह ने फिर पारी का 17वां ओवर करके मुंबई की मैच में वापसी कराई है। उन्होंने धोनी के रूप में बड़ा विकेट लिया और सिर्फ तीन रन खर्च किए। बुमराह के सनसनीखेज ओवर के बाद आरपीएस को 18 गेंदों में 30 रन की जरुरत थी। फिर मलिंगा अपने पुराने रंग में दिखे और 18वें ओवर में 7 रन खर्च किये। स्मिथ के 19वें ओवर में रन बनाने के बावजूद जॉनसन के पास डिफेंड करने के लिए काफी रन थे। स्मिथ और तिवारी का एक के बाद एक आउट होना आरपीएस के लिए 20वें ओवर में सबकुछ गलत होता दिखा। पहले मनोज तिवारी ने ख़राब शॉट खेला और किरोन पोलार्ड को आसान कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। अगली ही गेंद पर स्मिथ ने कवर्स के ऊपर से तगड़ा शॉट खेला, लेकिन अम्बाती रायुडु ने उनका अच्छा कैच लिया। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और डैन क्रिस्चन क्रीज पर मौजूद थे। क्रिस्चन बड़े शॉट जमाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन जॉनसन अंतिम तीन गेंदों में 6 रन रोकने में कामयाब रहे। स्मिथ का विकेट मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।