5 कारणों से 2017 आईपीएल की चैंपियन नहीं बन सकी राइजिंग पुणे सुपरजायंट

krunaaal
स्मिथ और धोनी की धीमी बल्लेबाजी
dhoni smith

स्मिथ ने कप्तानी पारी खेलते हुए आरपीएस की पारी को अच्छे से एंकर किया। हालांकि, उन्होंने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 51 रन बनाए। उन्होंने अहम मौको पर कुछ लाजवाब स्ट्रोक्स जरुर लगाए और दबाव को भी हटाया। उनकी धीमी पारी की बदौलत मुंबई इंडियन्स को मैच में वापसी करने का मौका मिल गया। वहीं धोनी ने 13 गेंदों में 10 रन बनाए, जिसकी वजह से आरपीएस पर प्रति रन बढ़ाने का दबाव बढ़ता गया। मुंबई को इसका काफी फायदा मिला और अंतिम ओवरों में बुमराह, मलिंगा और जॉनसन की तिकड़ी ने मैच का रुख पलट दिया।