5 कारणों से 2017 आईपीएल की चैंपियन नहीं बन सकी राइजिंग पुणे सुपरजायंट

krunaaal
ख़राब शुरुआत

bad start

छोटे लक्ष्य का पीछा करने वाली आरपीएस को अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन मुंबई ने उसकी उम्मीद पर पानी फेर दिया। हालांकि, राहुल त्रिपाठी को LBW आउट दिया गया। वह टीम के आक्रामक बल्लेबाज थे उनके जल्द आउट होने से पुणे की रन बनाने की गति पर असर पड़ा। पॉवरप्ले में फिर पुणे ने विकेट नहीं गंवाया, लेकिन उसकी नरनगति काफी धीमी भी रही। रहाणे और स्मिथ विकेट बचाने में जरुर कामयाब रहे, लेकिन दोनों खुलकर अपने स्ट्रोक्स नहीं खेल सके। पुणे की टीम 10 ओवर में एक विकेट खोकर 58 रन बना सकती थी। हालांकि, मुंबई ने अपने पर वर्कआउट किया और उसका आरपीएस को बैकफुट पर धकेल दिया।