23 वर्षीय बुमराह ने एक बार फिर मुंबई इंडियन्स को मैच जिताकर दिया। आरपीएस को 24 गेंदों में 33 रन की जरुरत थी जबकि उसके 8 विकेट शेष थे। बुमराह ने फिर पारी का 17वां ओवर करके मुंबई की मैच में वापसी कराई है। उन्होंने धोनी के रूप में बड़ा विकेट लिया और सिर्फ तीन रन खर्च किए। बुमराह के सनसनीखेज ओवर के बाद आरपीएस को 18 गेंदों में 30 रन की जरुरत थी। फिर मलिंगा अपने पुराने रंग में दिखे और 18वें ओवर में 7 रन खर्च किये। स्मिथ के 19वें ओवर में रन बनाने के बावजूद जॉनसन के पास डिफेंड करने के लिए काफी रन थे।
Edited by Staff Editor