आईपीएल के दसवें संस्करण में रविवार को हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से पराजित कर तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता। दिलचस्प बात यह रही कि आईपीएल 2017 में इससे पहले मुंबई इंडियंस ने आरपीएस के खिलाफ कोई भी मुकाबला नहीं जीता था, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए थे, वहीँ पुणे ने मुंबई को तीनों ही मुकाबलों में पराजित किया था, लेकिन फाइनल में मुंबई इंडियंस ने पुणे को अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरा दिया। आईपीएल 2017 के निर्णायक मुकाबले में पुणे के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत में मुंबई की तरफ से सबसे बड़ा योगदान तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का माना जा रहा है, जिन्होंने विश्व के नंबर एक मैच फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी को आउट कर मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज़ एमएस धोनी को विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट कराकर अपनी टीम को राहत की साँस दिलाई। धोनी ने 13 गेंदों में 10 रन बनाए, जिसमें 1 चौका शामिल था। दरअसल मामला उस समय का है, जब राइजिंग पुणे सुपरजायंट की पारी का 17वां ओवर प्रगति पर था और आरपीएस को मैच जीतने के लिए 21 गेंदों में 32 रन बनाने थे और पुणे का स्कोर 98/2 था। स्ट्राइक पर एमएस धोनी थे तथा मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी का भार संभाला हुआ था, जब बुमराह ने 17वें ओवर की गेंद डाली, तब धोनी ने उस ऑफ़ स्टंप से बाहर जाती गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे खड़े पार्थिव पटेल के दस्तानों में चली गई, जिसके बाद धोनी सस्ते में ही वापस पवेलियन लौट गए। मुंबई इंडियंस की जीत में दूसरा सबसे बड़ा योगदान मिचेल जॉनसन का रहा, जिन्होंने खतरनाक दिख रहे आरपीएस के कप्तान स्टीव स्मिथ को अम्बाती रायडू के हाथों कैच आउट कराकर पुणे को तगड़ा झटका दिया। स्मिथ ने 50 गेंदों में 51 रनों की जुझारू पारी खेली थी, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। बता दें कि आईपीएल के दसवें संस्करण के फाइनल में मुंबई इंडियंस के 129/8 के जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजायंट 20 ओवरों में 128/6 का स्कोर ही बना सकी थी।