आईपीएल 2017 के फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट को पराजित कर तीसरी बार आईपीएल खिताब पर कब्ज़ा जमाने वाली मुंबई इंडियंस के हौंसले काफी बुलंद नज़र आ रहे हैं, वहीँ इस जीत के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी बेहद खुश हैं, जहां उन्होंने आरपीएस के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बकौल, रोहित शर्मा, "हमारी टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने आरपीएस के खिलाफ सटीक लाइन लेंग्थ के साथ गेंदबाजी की, जिससे विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ दबाव में रहे और हमने अपनी धारदार गेंदबाजी की बदौलत इस मैच को जीत लिया।" उन्होंने कहा "मुझे अपने गेंदबाजों पर भरोसा था कि वह पुणे को 130 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं करे देंगे।" इसके बाद उन्होंने कहा "हमें सबसे पहले खुद पर भरोसा होना चाहिए। मैंने गेंदबाजों से कहा था कि अगर वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, तो हम यहां भी ऐसा ही कर सकते हैं। पिच से भी गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल रही थी।" मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा "मिचेल जॉनसन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा ने हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीँ उन्होंने इस बार भी अपने खेल का बेहतरीन नमूना पेश किया है, जिसकी बदौलत हम खिताब जीतने में कामयाब हुए, वे तीनों शानदार गेंदबाज़ हैं।" आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने फाइनल में आरपीएस को पराजित कर रिकॉर्ड तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2-2 बार आईपीएल का खिताब जीता था, जहां अब मुंबई इंडियंस ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आईपीएल 2017 के लीग चरण में मुंबई इंडियंस ने अपने 14 मैचों में 10 जीते और 4 हारे, वहीँ यह टीम अंक तालिका में 20 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही। आईपीएल के दसवें सस्करण के फाइनल में मुंबई इंडियंस के 129/8 के जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजायंट 20 ओवरों में 128/6 का स्कोर ही बना सकी थी।