पिछले 2 साल में आईपीएल से बहुत कुछ सीखा : स्टीव स्मिथ

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को खेले गए इस रोमांचक मैच में मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को केवल एक रन से हराया। जिसके बाद आरपीएस के कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है. उन्होंने अपने आईपीएल अनुभव को साझा किया है, जहां उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल में उनको आईपीएल में बहुत कुछ सीखने को मिला है. आपको बता दें कि रविवार को हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से पराजित कर तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर पुणे के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा और अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पुणे को निर्धारित समय में छह विकेट लेकर 128 रनों पर रोक दिया। बकौल स्टीव स्मिथ, "इस पूरे टूर्नामेंट में जिस प्रकार से खिलाड़ियों ने खेला है, उससे मैं बहुत खुश हूं। यह शानदार था। मैंने पिछले दो साल में आईपीएल से काफी कुछ सीखा है, लेकिन इस हार से मेरा दिल बहुत दुखा है।" स्मिथ ने कहा, "मुंबई का स्कोर 129 से कम होना चाहिए था। इस विकेट पर रन लेना मुश्किल था। हर कोई देख सकता था। हमारे पास विकेट थीं और हमें एक-दो ओवर अच्छा खेलने की जरूरत थी। लेकिन, हमें रोकने का श्रेय मुंबई के गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन की। मैं अपनी फ्रेंचाइजी का शुक्रगुजार हूं। कौन जाने कि आईपीएल के अगले संस्करण में हम कहां होंगे? हार से निराशा हुई है। कहानी का जैसा अंत हम चाहते थे, वैसा हुआ नहीं।"