आईपीएल 2017 में लीग मैचों का चरण समाप्त हो चुका है। जिसके बाद अब चार टीमें प्ले-ऑफ़ में अपनी-अपनी जगह बना चुकी हैं। जिसमें मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं। मंगलवार को पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान पर राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी। जहां दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह पक्की करने की होगी। आपको बता दें कि जो टीम पहले क्वालीफायर मुकाबले में जीत हासिल करेगी, वो सीधे फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर जाएगी। #मुंबई इंडियंस बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट अभी तक आमने सामने के आंकड़े: आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने चार और मुंबई इंडियंस ने सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत हासिल की है। #आईपीएल 2017 में: आईपीएल के दसवें संस्करण में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने मुंबई इंडियंस को दोनों ही मेचो में पराजित किया है। जिसमें आरपीएस ने अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस को 7 विकेटों से तथा वानखेड़े स्टेडियम में 3 रनों से हराया था। #आईपीएल 2017 में सभी टीमों के खिलाफ: आईपीएल 10 में दोनों ही टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा है, जहां मुंबई इंडियंस अंक तालिका में 20 अंकों के साथ पहले तथा राइजिंग पुणे सुपरजायंट 18 अंको के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीँ मुंबई ने 14 मैचों में 10 जीते हैं और 4 हारे हैं। दूसरी तरफ पुणे ने 14 मैचों में 9 जीते हैं साथ ही 5 मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। #पिच: वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मिजाज़ मौजूदा आईपीएल संस्करण में खासकर बल्लेबाजों के हक़ में रहा है, जहां इस मैदान पर मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गाए आखिरी मुकाबले में लगभग 450 रन बने थे। वहीँ आज के क्वालीफायर मुकाबले में भी वानखेड़े की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। #मौसम: मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2017 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मौसम का मिजाज़ भी खुशनुमा रहने की उम्मीद है।