IPL 2017: सौरव गांगुली अपने फेक ट्विटर अकाउंट को लेकर भड़के

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में अपनी सख्त प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। जहां उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के हवाले से लिखा है "मुझे क्रिकेट फैंटेसी लीग में भाग लेना पसंद नहीं है।" वहीँ उन्होंने अपने फेक ट्विटर अकाउंट को लेकर सख्त नाराज़गी जताई है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सौरव गांगुली के नाम से चल रहे दूसरे ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया था। जिसमें मौजूदा आईपीएल संस्करण के लिए 11 सदस्यीय फैंटेसी टीम का चयन किया गया था। इसके बाद अब पूर्व कप्तान ने उनके नाम से चल रहे इस ट्विटर अकाउंट को फेक बताया है साथ ही गांगुली ने अपनी नाराज़गी भी जताई है। सौरव गांगुली ने यह ट्वीट गुरूवार को किया था। बकौल, सौरव गांगुली " दोस्तों .... हाल ही में मैंने अपने नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर आईपीएल फैंटेसी टीम देखी, यह मेरा अकाउंट नहीं है और ना ही यह मेरी टीम है, यह बिलकुल फेक है, मुझे क्रिकेट फैंटेसी लीग में भाग लेना पसंद नहीं है।"

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सौरव गांगुली के नाम के एक फेक अकाउंट के ज़रिये 11 सदस्य आईपीएल फैंटेसी टीम बनाई गई थी। जिसके बाद इस खबर ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। इतना ही नहीं इस ट्वीट को लगभग हर किसी मीडिया हाउस ने भी क्रिकेट फैंस के साथ साझा किया था, जो काफी सुर्ख़ियों में भी रहा था। आइये अब नज़र डालते हैं इस फेक अकाउंट द्वारा साझा की गई आईपीएल फैंटेसी टीम पर। सौरव गांगुली के फेक अकाउंट के ज़रिये बनाई गई फैंटेसी टीम: विराट कोहली, गौतम गंभीर, स्टीव स्मिथ, एबी डीविलियर्स, नितीश राणा, मनीष पांडे, ऋषभ पन्त, सुनील नरेन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, क्रिस मॉरिस।

Edited by Staff Editor