दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर और टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ ने अपनी टीम को लेकर भावनात्मक प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने मौजूदा आईपीएल संस्करण में दिल्ली के खराब प्रदर्शन को लेकर दुख व्यक्त किया है। जहां द्रविड़ ने माना है कि उनकी टीम मौजूदा समय में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। वहीँ उन्होंने उम्मीद जताई है कि दिल्ली डेयरडेविल्स बाकी बचे मैचों में शानदार प्रदर्शन करेगी। गौरतलब है कि रविवार को किंग्स एलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को अपने घरेलू मैदान पर बुरी तरह पराजित किया था। जहां मेजबान टीम ने मेहमानों की पारी को मात्र 67 रनों पर समेट दिया था। वहीँ पंजाब ने दिल्ली को 10 विकेटों से हराया था। अपनी टीम की बड़ी हार के बाद दिल्ली के मेंटर राहुल द्रविड़ ने कहा "67 रनों पर ऑलआउट होना किसी भी टीम के लिए शर्मनाक है, लेकिन अब हम इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं, जैसा कि हमने इस मैच में प्रदर्शन किया है, हम इससे बेहतर हैं, हम संभलकर बल्लेबाजी नहीं कर सके, हम परिस्थितियों के अनुसार नहीं ढल सके, जिसकी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा है" बकौल, राहुल द्रविड़ "हमने काफी बार अच्छा क्रिकेट खेला है और कई बार हमने जीते हुए मैच गंवाए हैं, जैसा कि हमने तीन मैचों में हार का सामना किया है, आखिरी दो मैचों में हमारी टीम का प्रदर्शन बिलकुल भी ख़ास नहीं रहा है" इसके बाद राहुल द्रविड़ ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच को लेकर भी कहा "मेरे हिसाब से हमने केकेआर के खिलाफ शुरूआती 15 ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी, लेकिन आखिरी पांच ओवरों में हमने मैच गंवा दिया था" आपको बता दें कि आईपीएल 2017 अंक तालिका में दिल्ली डेयरडेविल्स 4 अंकों के साथ सबसे नीचे बनी हुई है। जहां इस टीम ने मौजूदा संस्करण में 8 मैच खेले हैं। जिसमें दिल्ली को 2 में जीत हासिल हुई है। जबकि 6 मुकाबलों में दिल्ली डेयरडेविल्स को हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ अपनी टीम के मौजूदा प्रदर्शन से खासे निराश हैं। जहां वह दिल्ली टीम से आगामी मैचों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जता रहे हैं। वहीँ उनको भरोसा है कि दिल्ली डेयरडेविल्स फॉर्म में ज़रूर वापसी करेगी।