IPL 2017: गौतम गंभीर ने किंग्स XI पंजाब के हाथों मिली हार पर जताई नाराज़गी

Rahul

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने किंग्स XI पंजाब के हाथों मिली हार को लेकर अपनी टीम के प्रति नाराजगी जताई है। कोलकाता की टीम पंजाब के खिलाफ आसानी के साथ मैच जीत रही थी, लेकिन लगातार अन्तराल में विकेट गिरने के बाद कोलकाता को पंजाब के हाथों 14 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। पंजाब के खिलाफ 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरूआत अच्छी रही। सुनील नारेन और क्रिस लिन ने टीम को तेज और मजबूत शुरुआत दी। एक समय पर कोलकाता का स्कोर 10 ओवर में 3 विकेट पर 79 रन था, लेकिन बाद में क्रिस लिन एक छोर से टीम के विकेट गिरते हुए देखते रहे। अंत में अक्षर पटेल के बेहतरीन थ्रो से लिन ने भी पवेलियन की राह पकड़ ली। मनीष पांडे ने भी कोलकाता के लिए धीमी पारी खेली। जिसके कारण टीम को हार झेलनी पड़ी। जीते हुए मैच को गंवाने के बाद कप्तान गौतम गंभीर ने हिंदुस्तान टाइम्स के कॉलम में लिखते हुए कहा कि पंजाब के खिलाफ मिली हार को एक दिन से ज्यादा हो गया है लेकिन टीम के प्रदर्शन से मैं अब भी काफी नाराज हूँ। आप जीते हुए मैच को हार जाते है तो यह आपकी कमियों को दर्शाता है। हमने मैदान में ख़राब खेल दिखाया, जिसकी वजह से हमे हार का सामना करना पड़ा। गंभीर की नाराजगी से साफ़ जाहिर होता है की वह टीम को लेकर कितने चिंतित हैं। वह टीम के लिए जीते हुए मैच में हार नहीं देखना चाहते हैं। आगे गंभीर ने लिखते हुए कहा कि हम आगे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं रखना चाहेंगे। आपकों बता दें कि केकेआर इंडियन प्रीमियर लीग की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है और लगभग प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी है। 13 मैचों में अभी कोलकाता के 16 अंक हैं। टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आखिरी मैच जीतना जरुरी है। कोलकाता का आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। मुंबई ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। दोनों के बीच कोलकाता के मैदान ईडन गार्डन में 13 मई को खेला जायेगा।