आईपीएल 2017 में बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेटों से हराया। इस वर्षा से प्रभावित मैच को केकेआर ने डकवर्थ-लुईस की मदद से जीता। मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले केकेआर के तेज़ गेंदबाज़ नाथन कुल्टर-नाइल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आपको बता दें कि इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर को एक समय अदभुत महसूस हो रहा था। हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार वह खुद को 70 साल का वृद्ध समझने लगे थे। यह उस समय की बात है जब एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान बारिश हो रही थी और गौतम गंभीर तनाव महसूस कर रहे थे। बकौल, गौतम गंभीर "मैं 35 साल का हूँ, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैंने खुद को तनाव के कारण 70 साल का महसूस किया, क्योंकि बारिश मेरे आधे सपने को लगभग समाप्त कर चुकी थी।" गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए हैदराबाद के खिलाफ 19 गेंदों में 32* रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 2 चौके और 2 गगनचुम्बी छक्के शामिल थे, जिसकी बदौलत केकेआर ने इस मुकाबले में जीत हासिल कर दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की की थी। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में सिर्फ 128/7 का स्कोर बनाया था और फिर जब बारिश के बाद मैच करीब तीन घंटे बाद शुरू हुआ, तब केकेआर को जीत के लिए 6 ओवरों में 48 रन बनाने का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स अब शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में खेलने उतरेगी, जिसका आयोजन बैंगलोर के चिनास्वामी स्टेडियम में होगा। इसके बाद 21 मई को हैदराबाद में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें पहले क्वालीफायर और दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीमें आमने-सामने होंगी। आईपीएल के मौजूदा संस्करण में केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने लगभग हर टीम के खिलाफ रन बनाए हैं।