IPL 2017: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गुजरात लायंस की संभावित एकादश

आईपीएल के दसवें संस्करण में आज गुजरात लायंस उत्तर प्रदेश के कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी। जहां इस टीम की कोशिश हर हाल में जीत हासिल करने की होगी। वहीँ दिल्ली डेयरडेविल्स भी लायंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच आज खेले जाने वाले इस मुकाबले में गुजरात लायंस की संभावित एकादश काफी संतुलित नज़र आती है। यह टीम शानदार खिलाड़ियों से सजी है। जो अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत किसी भी विपक्षी टीम को बैकफुट पर ला सकते हैं। टीम में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की अच्छी खासी भरमार है। अगर लायंस की सलामी जोड़ी की बात करें तो ड्वेन स्मिथ और ईशान किशन इस कतार में शामिल हैं। टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकलम पहले ही चोटिल होने के कारण आईपीएल 2017 से बाहर हो चुके हैं। साथ ही सुरेश रैना के नेतृत्व वाली गुजरात लायंस भी प्ले-ऑफ़ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। इसके बाद लायंस के मध्यक्रम में कप्तान सुरेश रैना के साथ-साथ आरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, रविन्द्र जडेजा आदि जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम का गेंदबाजी आक्रमण भी उच्च कोटि का है जिसमें प्रदीप सांगवान, बासिल थम्पी, धवल कुलकर्णी, अंकित सोनी, रविन्द्र जडेजा जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ शामिल हैं। जो अपनी सटीक लाइन लेंग्थ गेंदबाजी की बदौलत किसी भी विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ी क्रम को बैकफुट पर धकेल सकते हैं। आपको बता दें कि आईपीएल के दसवें संस्करण की अंक तालिका में दिल्ली 8 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। जबकि गुजरात भी 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने 11 मैचों में 4 जीते हैं और 7 हारे हैं। दूसरी तरफ गुजरात लायंस ने अपने 12 मैचों में 4 जीते हैं और 8 हारे हैं। गुजरात लायंस की संभावित एकादश: ईशान किशन, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना, आरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, रविन्द्र जडेजा, जेम्स फ़ॉकनर, धवल कुलकर्णी, बासिल थम्पी, प्रदीप सांगवान, अंकित सोनी

Edited by Staff Editor