IPL 2017: मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात लायंस की संभावित एकादश

Rahul

इंडियन प्रीमियर लीग का आज का दूसरा मुकाबला गुजरात लायंसऔर मुंबई इंडियंस के बीच होना है। गुजरात की शुरुआत इस आईपीएल में ख़राब रही थी, लेकिन अपने पिछले 3 मैचों में टीम ने शानदार वापसी की है। पिछले 3 मैचों में 2 में जीत दर्ज कर गुजरात ने टूर्नामेंट में जोरदार वापसी की है। अपने जीत के सिलसिले को गुजरात लायंस बरक़रार रखने के लिए आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतरेगी। आज के मुकाबले में गुजरात लायंस की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं: सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम और इशान किशन न्यूज़ीलैंड के पूर्व ख़िलाड़ी मैकुलम ने इस सत्र अपने बल्लेबाजी का जौहर बहुत बखूबी तरीके से दिखाया हैं। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जाने वाले मैकलम का साथ देने के लिए भारत के लिए अंडर 19 के कप्तान रह चुके इशान किशन सलामी बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। इस सत्र में इशान को ज्यादा मौके नही मिल पाए हैं, लेकिन युवा और काबिल होने के कारण कप्तान सुरेश रैना ने उनपर भरोसा जताया है। पिछले मैच की तरह वह ओपनिंग करते नजर आयेंगे। मिडिल ऑर्डर सुरेश रैना गुजरात लायंस के कप्तान मिडिल ऑर्डर की अहम कड़ी माने जाते हैं। उनका होना टीम के लिए काफी लाभदायक होता है। वह कप्तान और बल्लेबाजी के साथ साथ एक बेहतरीन फिल्डर भी हैं। आरोन फिंच ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज ने आईपीएल 2017 में काफी उम्दा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाने में इनका बड़ा योगदान था। मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी फिंच के कंधो पर होगी। दिनेश कार्तिक गुजरात के विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी गुजरात टीम के मिडिल ऑर्डर की अहम कड़ी हैं। उतार चढ़ाव वाले इस आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने अपनी काबिलियत के मुताबिक उम्दा प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन अनुभव होने के कारण उन पर भरोसा जताया जा सकता है। ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑल राउंडर ख़िलाड़ी जेम्स फॉकनर ने आईपीएल 2017 में भले ही मैच कम खेले हो लेकिन अपनी प्रतिभा के कारण उन्होंने टीम में जगह बनाई है। अपने प्रदर्शन को बखूबी दिखाया है, ऑलराउंडर खिलाडियों में जेम्स गुजरात की पहली पसंद होंगे। इरफ़ान पठान वेस्टइंडीज के स्टार ख़िलाड़ी की जगह शामिल किये गए भारत के सर्वश्रेस्ट ऑल राउंडर खिलाडियों मे से एक इरफान पठान को आज आईपीएल 2017 का पहला मैच खेलने को मिल सकता है। स्पिनर रविन्द्र जडेजा भारतीय टीम के नंबर एक स्पिनर गेंदबाज रविन्द्र जडेजा को गुजरात टीम के स्पिन विभाग सँभालने की जिम्मेदारी होगी। जडेजा का प्रदर्शन आईपीएल 2017 में औसत रहा है, लेकिन अपने प्रतिभा को लेकर गुजरात के सबसे उम्दा स्पिनरों मे से एक जाने जाते हैं। तेज गेंदबाज नाथू सिंह और बेसिल थम्पी जैसे युवा तेज गेंदबाजों के साथ आईपीएल 2017 की पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज एंड्रू टाई तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। नाथू सिंह और थम्पी ने इस सत्र गुजरात लायंस के उम्दा गेंदबाजी की है। टाई ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता है।