आईपीएल 2017 के 47वें मैच में गुजरात लायंस ने किंग्स XI पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार से किंग्स XI पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। किंग्स XI पंजाब की ये 11 मैचों में छठी हार है और अब उन्हें बचे हुए तीनों मैच जीतने की बड़ी चुनौती का सामना करना होगा। गुजरात लायंस प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है और ये 12 मैचों में उनकी चौथी जीत है। हाशिम अमला ने इस सीजन का अपना दूसरा शतक लगाया, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक की तरह एक बार फिर उनका शतक बेकार गया। गुजरात की तरफ से मैन ऑफ़ द मैच ड्वेन स्मिथ ने 74 रनों की धुआंधार पारी खेली। सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और पांचवीं ही गेंद पर मार्टिन गप्टिल (2) को प्रदीप सांगवान ने आउट कर दिया। हालांकि इसके बाद हाशिम अमला ने शॉन मार्श के साथ 125 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। मार्श ने 58 रनों की बेहद ही उम्दा पारी खेली। अमला ने इसके बाद बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सीजन का दूसरा शतक पूरा किया। उन्होंने 60 गेंदों में 104 (8 चौके, 5 छक्के) की पारी खेली और ग्लेन मैक्सवेल (20) के साथ तेज़ 60 रन जोड़े। किंग्स XI पंजाब ने 20 ओवरों में 189/3 का बढ़िया स्कोर खड़ा किया। सांगवान के अलावा धवल कुलकर्णी और बेसिल थम्पी ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में ड्वेन स्मिथ ने इशान किशन के साथ गुजरात को धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने 9.2 ओवरों में 91 रन जोड़े और टीम को जीत की तरफ अग्रसर कर दिया था। 10वें ओवर में इशान किशन को 29 के स्कोर पर नटराजन ने चलता किया। 12वें ओवर में स्मिथ को मैक्सवेल को आउट किया। स्मिथ ने सिर्फ 39 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 74 रन बनाये। सुरेश रैना ने भी 25 गेंदों में 39 रनों की तेज़ पारी खेली। 18वें ओवर में संदीप शर्मा ने रैना और फिंच (2) को आउट कर दिया और मैच काफी रोमांचक हो गया था। आखिरी 12 गेंदों में गुजरात को जीत के लिए 24 रनों की जरूरत थी। वरुण आरोन के 19वें ओवर में दिनेश कार्तिक और रविन्द्र जडेजा ने 16 रन बना दिए और आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रनों की जरूरत थी। गुजरात ने 2 गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली। दिनेश कार्तिक 35 और रविन्द्र जडेजा 7 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कोरकार्ड: किंग्स XI पंजाब: 189/3 (हाशिम अमला 104, शॉन मार्श 58) गुजरात लायंस: 192/4 (ड्वेन स्मिथ 74, रैना 39, संदीप शर्मा 2/28)