आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस को हाल ही में एक बहुत तगड़ा झटका लगा है। जहां इस टीम के मुख्य खिलाड़ी ब्रेंडन मैकलम चोटिल हो जाने के कारण मौजूदा आईपीएल संस्करण से पूर्ण रूप से बाहर हो चुके हैं। वहीँ लायंस टीम के लिए यह बेहद बुरी खबर है। इस मौजूदा सत्र में खिलाड़ियों के चोटिल होने का कारवां तेज़ी के साथ आगे बढ़ता जा रहा है। जहां अभी तक कई टीमों के मुख्य खिलाड़ियों को चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होते देखा गया है। वहीँ अब लायंस के सलामी बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकलम भी उन सभी खिलाड़ियों की कतार में शामिल हो चुके हैं। जिसके बाद अब वह बाकी मैचों में गुजरात टीम का हिस्सा नहीं हो सकेंगे। आपको बता दें कि सलामी बल्लेबाज़ दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चोटिल हो गए थे। जहां वह दिल्ली डेयरडेविल्स के स्टार क्रिकेटर संजू सैमसन के बल्ले से निकले शॉट को रोकने का प्रयास कर रहे थे। वहीँ गेंद को सीमा रेखा के पास पकड़ने के दौरान वह चोटिल हो गए थे। गुजरात लायंस ने अभी तक उनके विकल्प की घोषणा नहीं की है। साथ ही गुजरात लायंस ने अपने आधिकारी ट्विटर अकाउंट के ज़रिए ब्रेंडन मैकलम के चोटिल होने के कारण मौजूदा आईपीएल संस्करण से बाहर होने का ज़िक्र किया है।
Thank you for all the memories, @Bazmccullum! Here's wishing you a speedy recovery. You will be missed! #GameMaariChhepic.twitter.com/qzc3DvzDjy
— The Gujarat Lions (@TheGujaratLions) 5 May 2017
इसके बाद ब्रेंडन मैकलम ने भी ट्वीट के ज़रिये अपनी टीम के सभी साथी खिलाड़ियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।
Thanks to team mates, coaches, support staff, owners and fans of the @TheGujaratLions for the opportunity to play for you all. Respect.
— Brendon McCullum (@Bazmccullum) 5 May 2017
गौरतलब है कि दाएं हाथ का यह विस्फोटक बल्लेबाज़ लायंस टीक का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। जिसनें अभी तक अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का नमूना भली भाँती पेश किया है। इतना ही नहीं विपक्षी टीमों के बड़े-बड़े गेंदबाज़ उनके सामने गेंदबाजी करने से कतराते रहे हैं। लेकिन लायंस के लिए मौजूदा आईपीएल संस्करण बिलकुल भी अच्छा नहीं गुज़रा है। वहीँ इस टीम ने अभी तक 11 मैचों में सिर्फ 3 ही जीते हैं जबकि 8 हारे हैं। आईपीएल 2017 अंक तालिका में यह टीम 6 अंकों के साथ सातवें नंबर पर चल रही है।