आईपीएल में रविन्द्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के बिना ही मैदान पर उतरेगी गुजरात लायंस : केशव बंसल

गुजरात लायंस अपने आईपीएल 2017 अभियान की शुरुआत दो मुख्य ऑलराउंडरों ड्वेन ब्रावो और रविन्द्र जडेजा के बगैर ही करेगा, यह खबर उनके फैन्स को निराश करने वाली जरुर होगी लेकिन इसकी पुष्टि फ्रेंचाईजी के मालिक केशव बंसल ने खुद की है। उन्होंने कहा कि इन दो खिलाड़ियों के अलावा 7 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेलने के लिए यह टीम बिलकुल तैयार है। बिग बैश लीग के बाद ब्रावो को कंधे की सर्जरी हुई है इसलिए वे पूरी तरह फिट नहीं है, वहीँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का अभिन्न हिस्सा रहे जडेजा भी चैम्पियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए कुछ सप्ताह फिट होने में लेंगे। स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए केशव बंसल ने कहा "कुछ महीनों पहले ब्रावो को हार्मस्ट्रिंग इंजरी हुई थी तथा वे अभी ठीक हो रहे हैं, अगले सप्ताह वे राजकोट आएंगे और हमने एक समर्पित फिटनेस ट्रेनर की व्यवस्था की है लेकिन वे आईपीएल का शुरूआती दौर खेलने से चूक जाएंगे। जडेजा को पहले दो सप्ताह के लिए आराम दिया गया है क्योंकि उनकी उंगली को लेकर चिंता है।" वेस्टइंडीज से आने वाले ब्रावो बिग बैश लीग टी20 टूर्नामेंट में मेलबर्न रेनगैड्स की तरफ से पर्थ स्कोचर्स के विरुद्ध खेलते हुए खुद को चोटिल कर बैठे थे। इसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए न सिर्फ उस टूर्नामेंट से बल्कि पाकिस्तान सुपर लीग टी20 से भी बाहर होना पड़ा था। उनकी जडेजा की स्पिनिंग उंगली में दिक्कत के चलते बीसीसीआई ने उन्हें 2 सप्ताह आराम की सलाह दी है। गुजरात लायन्स के मालिक ने यह भी कहा कि दसवें आईपीएल संस्करण को जीतने को लेकर खिलाड़ियों में गजब की भूख है। हालांकि उन्हें दो मुख्य खिलाड़ियों के बिना ही खेलने उतरना होगा, लेकिन अभी भी टीम में काफी गहराई है। उनके तेज गेंदबाजी विभाग में धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल और नए लिए गए मनप्रीत गोनी हैं। जहां तक स्पिन विभाग की बात है, तो शिविल कौशिक, शादाब जकाती और शुभम अग्रवाल जैसे नाम उनकी सूची में हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications