IPL 2017: मैचों के टिकट कैसे बुक करें?

इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण के आयोजन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। जहां टूर्नामेंट का सबसे पहला मुकाबला बुधवार को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2017, 5 अप्रैल से 14 मई तक आयोजित किया जाएगा, इस दौरान 10वें संस्करण में 56 लीग मैच खेले जाएंगे। जिसके बाद टूर्नामेंट का फाइनल मैच 21 मई को हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2017 मैचों का लेखा-जोखा: लीग स्टेज: 56 मैच: 5 अप्रेल से 14 मई प्ले-ऑफ्स: 3 मैच: 16 मई से 19 मई फाइनल: 21 मई इसके बाद अब हम जानेंगे आईपीएल 10वें संस्करण के मैचों के टिकट की खरीदारी के बारे में, कहां से हम टिकट खरीद सकते हैं। BookMyShow.com, EventsNow.Com और TicketGenie.com से आईपीएल मैचों के टिकट खरीद सकते हैं। लेकिन यहां से टिकट खरीदने की यह प्रक्रिया टिकटों की उपलब्धता के आधार पर। इसके अलावा जिन शहरों में आईपीएल मैच आयोजित होंगे, वहां टिकटों की बिक्री फुटकर दुकानों पर की जाएगी। यदि आप आईपीएल मैचों का भरपूर मज़ा उठाना चाहते हैं, तो आप इन दुकानों से टिकट खरीद सकते हैं। साथ ही अगर आप मुंबई इंडियंस और अंबानी के फैन हैं और जियो सिम के ग्राहक हैं तो आप JioMoney app द्वारा भी आईपीएल के मैचों के टिकट खरीद सकते है। आपको बता दें कि आईपीएल 2017 के सभी मैच 9 मैदानों पर आयोजित किये जाएंगे। जहां टिकटों की कीमत में भिन्नता 800 रूपये से लेकर 4000 रुपय तक है। जिसका मूल्य सीट चयन और मैच स्थल के आधार पर होगा। गौरतलब है कि क्रिकेट के फटाफट प्रारूप टी20 आईपीएल के 10वें संस्करण की शुरुआत आज से होने जा रही है। जहां एक तरफ फैंस अपनी पसंदीदा टीम के मैच का इंतज़ार कर रहे हैं, वहीँ दूसरी तरफ इन टीमों के कप्तानों का भी उत्साह बहुत बढ़ा हुआ है। जिससे टीमों के खिलाड़ियों का भी हौंसला बढ़ा हुआ है। टूर्नामेंट का सबसे पहला मुकाबला बुधवार को हैदराबाद में खेला जाएगा।