मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सत्र में काफी अच्छी शुरुआत की है। मुंबई ने अपने अभी तक खेले 8 मैचों में से 6 में जीत हासिल की है। मुंबई के सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने एक इवेंट के दौरान टीम के प्रदर्शन की तारीफ़ करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा है टीम के लिए कि हमने 8 में से 6 मैच जीते हैं। आईपीएल की शुरुआत अच्छी रही है, जब आप शुरुआत अच्छी करते हैं तो टीम के लिए पूरा टूर्नामेंट अच्छा रहता है और हां यह एक अच्छी शुरुआत है, जिसका फायदा हमें प्लेऑफ के दौरान जरुर मिलेगा। पार्थिव पटेल ने अपने साथी सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की तारीफ़ करते हुए कहा कि बटलर जब अपने बल्लेबाजी के रंग में होते हैं तो उनको रोकना मुश्किल हो जाता है। वह दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उनके साथ बल्लेबाजी करने में अच्छा महसूस होता है। उनके ताबड़तोड़ खेल की बदौलत मुझे मैदान पर रुकने का समय मिल जाता है। उनका खेल बहुत उम्दा और देखने लायक होता है। आपको बता दें कि पार्थिव और बटलर ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2017 में सलामी बल्लेबाज के रूप अच्छी शुरुआत दी है, जिसके कारण उनकी टीम को बड़ा स्कोर करने में मदद मिलती है और साथ में लक्ष्य का पीछा करते हुए भी दोनों ने अपने बल्लेबाजी की प्रतिभा को दर्शाया है। पार्थिव और बटलर की जोड़ी ने हर मैच में 38 के औसत से रन बनाए हैं। आईपीएल में पार्थिव-बटलर की जोड़ी दूसरे नम्बर पर सबसे सफल सलामी जोड़ी रही है। मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज से जब टीम के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने टीम के गेंदबाजी को पूरा श्रेय दिया। पार्थिव ने बताया कि हमारे पास 6 गेंदबाज हैं, जो पूरे 4 ओवर कर सकते हैं, जिसका फायदा टीम को मिला है और इसी कारण हम अंक तालिका पर सबसे ऊपर चल रहे हैं। मुंबई का अगला मुकाबला गुजरात लायंस से 29 अप्रैल को राजकोट के मैदान में होगा।