आईपीएल2017 की नीलामी में रियाल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंग्लैंड के नए तेज़ गेंदबाज टाइमल मिल्स को 12 करोड़ की विशाल राशि में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि इतनी बड़ी रकम मिलने के बावजूद मिल्स काफी सामान्य बने हुए हैं और उन्होंने बताया कि वो इन पैसों का कहाँ इस्तेमाल करना चाहते हैं। मिल्स ने कहा," मैं सबसे पहले एक नया घर खरीदना चाहता हूँ। इससे मुझे मॉर्गेज की चिंता नहीं रहेगी। मुझे सिर्फ अपने बिल जमा करने होंगे और बाकी जीवन के लिए आप निश्चिंत हो सकते हैं। जनवरी में इंग्लैंड टीम के साथ भारत दौरे पार आये मिल्स ने ये भी कहा कि जब तक उन्हें ये पैसे मिल नहीं जाते, तब तक उन्हें विश्वास नहीं होगा। मुझे इतने पैसे मिलने वाले हैं और इसके लिए मैंने एक वित्तीय सलाहकार रखा है और अपने अकाउंटेंट से भी बात कर रखी है। मुझे इससे पहले कभी इतने पैसे नहीं मिले। मिल्स ने कहा कि जो भी उन्हें जानते हैं, वो मिल्स के लिए काफी खुश हैं। मिल्स ने कहा कि जुलाई में टी20 ब्लास्ट शुरू होने वाला है और मैं ससेक्स के लिए खेलने को पूरी तरह तत्पर हूँ। आईपीएल नीलामी में मिल्स के इंग्लैंड के साथी खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी 14.5 करोड़ में बिके थे। नीलामी के बाद मिल्स पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलने चले गये थे और उसके बाद से ससेक्स में अपना समय बिता रहे हैं। आईपीएल के 10वें सीजन की शुरुआत 5 अप्रैल से हो रही है और पहले मुकाबले में गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पिछले साल की दूसरी फाइनलिस्ट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। ऐसी पूरी उम्मीद है कि मिल्स उस मैच में ओना आईपीएल डेब्यू करेंगे। मिल्स ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 4 टी20 मैच ही खेले हैं, लेकिन अगर सभी टी20 मैचों की बात करें तो उन्होंने 58 मैच खेलकर अभी तक 67 विकेट हासिल किये हैं। इंग्लैंड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के अलावा मिल्स ने ऑकलैंड, ब्रिसबेन हीट, चिट्टागोंग वाइकिंग्स और एसेक्स के लिए भी मैच खेले हैं।