IPL 2017: एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं युवा ईशान किशन

गुजरात लायंस के बल्लेबाज़ ईशान किशन ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का श्रेय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया है। बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने आईपीएल 2017 में मंगलवार को राजकोट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 16 गेंदों में 39 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे। लेकिन गुजरात लायंस इस मैच को 21 रनों से हार गई थी। इशान किशन ने एक प्रेसवार्ता में कहा "दरअसल, आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान मैं एमएस धोनी वाली सोच अपना रहा था।" उन्होंने कहा "घरेलू क्रिकेट के सत्र में हमने धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम में काफी समय बिताया है, उन्होंने हमेशा हमें स्वाभाविक बल्लेबाजी करने की सलाह दी है, जिसको मैं आरसीबी के खिलाफ अपनाने की कोशिश कर रहा था।" याद हो कि हाल ही में सम्पन्न घरेलू सत्र के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को झारखण्ड राज्य क्रिकेट टीम के मेंटर के रूप में नियुक्त किया गया था। जहां झारखण्ड क्रिकेट टीम के लिए यह रणजी ट्रॉफी सत्र शानदार रहा था। वहीँ इस टीम को फाइनल मुकाबले में गुजरात के खिलाफ हार मिली थी। इसके बाद लायंस के बल्लेबाज़ ने कहा "केकेआर के पास एक मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण है, इस टीम में कुलदीप यादव और सुनील नरेन जैसे गेंदबाज़ शामिल हैं, जिनका सामना करना काफी मुश्किल है, लेकिन आरसीबी के खिलाफ यह पारी खेलकर मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है।" "नरेन और यादव बेहतरीन गेंदबाज़ हैं, लेकिन मेरे हिसाब से केकेआर में सबसे खतरनाक गेंदबाज़ क्रिस वोक्स हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे सामने कौनसा गेंदबाज़ है, मैं धोनी की राह पर चलने का प्रयास करता रहूँगा।" आपको बता दें कि शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लायंस टीम ने 4 विकेटों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में ईशान किशन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इस दौरान वह केवल 11 गेंदों में 4 रन ही बना पाए थे।

Edited by Staff Editor