जेसन रॉय खेलने के मौके नहीं मिलने से परेशान, बीच में छोड़ सकते हैं आईपीएल

Rahul

इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बीच में ही छोड़ने का मन बना लिया है। अपने पहले ही आईपीएल में ज्यादा मौके न मिल पाने की वजह से वो इंग्लैंड में होने वाले रॉयल लंदन कप में खेलने की इच्छा जता रहे है। यह टूर्नामेंट 50 ओवर प्रारूप के मुताबिक खेला जाता है। 1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का ध्यान रखते हुए वो 50 ओवर के मैच पर ध्यान देना चाहते हैं। डेली मिरर अख़बार से बातचीत में रॉय ने कहा, 'मैं अभी इंग्लैंड क्रिकेट के डायरेक्टर एंड्रू स्ट्रॉस से रॉयल लंदन कप में खेलने को लेकर बातचीत कर रहा हूं और साथ ही अपना पूरा ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी पर लगाना चाहता हूं। आईपीएल में मुझे खेलने के अधिक मौके नहीं मिल पा रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सरे के साथ जुड़ना चाहता हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'आयरलैंड के खिलाफ 2 वन-डे के बाद मुझे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले 3 मैच सरे के साथ खेलने के लिए मिल सकते हैं। मैं अभी शानदार फॉर्म में हूँ और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपना पूरा ध्यान वन-डे क्रिकेट में लगाना चाहता हूं।' जेसन रॉय ने आईपीएल 2017 में अभी तक केवल 3 मैच ही खेले हैं। रॉय को पहली बार कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मौका मिला, जहां उन्होंने 14 रन की पारी खेली। इसके बाद ओपनर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 21 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। रॉय ने अपना तीसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला, जहां उन्होंने मिडिल ऑर्डर में आते हुए 14 रनों की नाबाद पारी खेली। आरोन फिंच, ब्रेंडन मैकुलम और ड्वेन स्मिथ जैसे धुआंधार बल्लेबाजों की वजह से उनको टीम में खेलने के मौके कम मिल पा रहे हैं। इस वजह से रॉय काफी परेशान हैं। आईपीएल के नियमों के मुताबिक केवल 4 विदेशी ख़िलाड़ी प्लेइंग इलेवन में खेल सकते है। गुजरात अभी तक 3 बल्लेबाजों और 1 विदेशी गेंदबाज की रणनीति के साथ मैदान संभाल रहा है।

Edited by Staff Editor