IPL 2017: जोस बटलर के ऑल टाइम फेवरेट बल्लेबाज हैं एबी डीविलियर्स

Rahul

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने एक वीडियो के जरिए ये बताया कि एबी डीविलियर्स उनके ऑल टाइम फेवरेट बल्लेबाज हैं। इंग्लिश बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस टीम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपने फैन्स से साझा करते हुए ये बात कही कि एबी डीविलयर्स मेरे सबसे पसंदीदा बल्लेबाज हैं। मुझे उनके खेलने का तरीका सबसे बेहतरीन लगता है और वो आधुनिक क्रिकेट के सबसे महान ख़िलाड़ी में से एक भी हैं। जब वह बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो उनको देखने का मजा ही अलग हैं। गेंद को हिट करने की काबिलियत की वजह से डीविलयर्स मुझे बहुत पसंद हैं। 26 वर्षीय जोस बटलर आईपीएल 2017 में शानदार बल्लेबाजी कर रहें हैं 6 मैचों में उन्होंने 185 रन बनाये हैं। किंग्स XI पंजाब के खिलाफ खेली गई 77 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 199 रनों के मुश्किल लक्ष्य को 16 ओवर के अन्दर हासिल कर लिया और आईपीएल 2017 में अपनी पांचवी जीत हासिल की। मुंबई इंडियंस इसी जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुँच गयी थी। बटलर ने डीविलियर्स के अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की तारीफ़ करते हुए कहा कि वनडे और टेस्ट में 100 से ज्यादा मैच खेल चुके डीविलियर्स का औसत अब भी 50 से ऊपर है। उनके 20000 से ज्यादा रन उनकी बल्लेबाजी की स्थिरता और काबिलियत को दर्शाता है। वह एक महान ख़िलाड़ी हैं, जिसको हर देश के समर्थक पसंद करते हैं जिसमे मैं भी शामिल हूँ।

एबी डीविलयर्स महान खिलाड़ियो में से एक हैं। क्रिकेट मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलने में माहिर एबी डीविलयर्स को MR. 360 के नाम से भी जाना जाता हैं। एबी डीविलयर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं। जोस बटलर जैसे युवा खिलाड़ियो के लिए डीविलयर्स प्रेरणा बने हुये हैं। यही उनकी महानता को दर्शाता है। डीविलयर्स की तरह ही जोस बटलर की बल्लेबाजी नजर आती है, लेकिन उनके जैसा बनने के लिए उनको अभी बहुत क्रिकेट खेलना है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Edited by Staff Editor