इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स को बहुत बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है और वो इस सीजन में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने ये जानकारी की। हेमंत ने कहा," हम उनके फैसले की कद्र करते हैं। एक टीम के तौर पर डुमिनी के न रहने से हमें काफी नुकसान होगा, लेकिन हम उनकी भी परिस्थिति समझ रहे हैं। इस समय हमें बस जल्द से जल्द उनकी जगह किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना है।" डुमिनी ने भी अपना नाम वापस लेने के बाद निराश होकर कहा," ये काफी मुश्किल फैसला था, लेकिन ये मैंने सिर्फ और सिर्फ निजी कारणों से लिया है। मैं अपने फ्रैंचाइज़ी के समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करता हूँ। दिल्ली की टीम के साथ खेलकर और बेहतरीन खिलाड़ियों के बीच कप्तानी करके मुझे काफी अच्छा लगा। उम्मीद करता हूँ कि जल्द ही मुझे फिर से इस टीम के लिए खेलने का मौका मिले।" हालांकि ऐसे भी अनुमान हैं कि डुमिनी दक्षिण अफ्रीका के लिए ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहते हैं। फिलहाल डुमिनी टीम के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के दौरे पर भी जाना है, जहाँ उन्हें घरेलू टीम के खिलाफ खेलने के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लेना है। दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 24 मई से होगी, जहाँ उन्हें 3 एकदिवसीय और 4 टेस्ट मैच खेलने हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिलहाल दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है और अब तीसरे टेस्ट में ड्रॉ या जीत की बदौलत वो सीरीज जीतने की ताक में होंगे। 2014 से दिल्ली डेयरडेविल्स के नियमित सदस्य रह चुके डुमिनी ने 2015 में टीम की कमान भी संभाली थी और इसके अलावा 2016 में भी वो कुछ मैचों में कप्तान थे।