इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कमेंट्री करते देखा जाएगा। 35 वर्षीय पीटरसन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस खबर की पुष्टी की है कि वह आठ टीमों की लीग के पहले, चौथे व अंतिम सप्ताह में भारत में ही रहेंगे। इस वर्ष फरवरी की शुरुआत में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया था। इसकी वजह उन्होंने व्यस्त ठंड को बताया और मंशा जताई कि वह अपने परिवार के साथ अप्रैल व मई में अधिक समय बिताना चाहते हैं। नीलामी से पूर्व पीटरसन को राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने रिलीज़ कर दिया था। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे संस्करण में कुएट्टा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलते देखा गया था।
यह पहला मौका नहीं है जब केविन पीटरसन को कमेंट्री बॉक्स में देखा जाएगा, जहां वह खेल के प्रति अपने विचार प्रकट करते नजर आएंगे। पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई सीरीज में पीटरसन को कमेंट्री करते हुए देखा गया था। इसके अलावा वह बिग बैश लीग (बीबीएल) के कवरेज में भी कमेंट्री करते नजर आए थे। 2009 में पहली बार आईपीएल खेलने वाले पीटरसन ने हमेशा इस लीग का समर्थन किया है क्योंकि यहां से विश्व क्रिकेट को कई बेहतरीन खिलाड़ी मिले। अब यह देखने लायक होगा कि अपने बल्ले से दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाले केविन पीटरसन माइक्रोफ़ोन से कैसा प्रदर्शन करेंगे। जिस तरह उन्होंने बल्ले से अनोखा काम किया क्या वह कमेंट्री में भी ऐसी ही रौनक लाने में सफल होंगे। बता दें कि पीटरसन ने आईपीएल में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है और वह टूर्नामेंट के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक माने जाते रहे। पीटरसन ने हाल ही में स्वीकार किया था कि दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलना उनके आईपीएल का सबसे यादगार पल रहा और इसके साथ ही उन्होंने इस टीम को खरीदने की इच्छा व्यक्त की थी।