IPL 2017: केकेआर के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित एकादश, नहीं खेलेंगे हाशिम अमला

आईपीएल के दसवें संस्करण में मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुक़ाबला खेलने उतरेगी। जहां इस टीम की कोशिश मेहमानों के खिलाफ जीत हासिल कर महत्वपूर्ण अंक प्राप्त करने की होगी। वहीँ कोलकाता भी अपने जीत के कारवां को आगे बढ़ाना चाहेगा। मोहाली में खेले जाने वाले इस मुकाबले में कैसी हो सकती है किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित एकादश, इस बात की चर्चा हम विस्तार से करेंगे। सबसे पहले इस टीम की सलामी जोड़ी हाशिम अमला और मार्टिन गप्तिल के रूप में काफी संतुलित और मजबूत नज़र आती है। लेकिन बताया जा रहा है कि आईपीएल 2017 में दो शतक जमाने वाले हाशिम अमला आज नहीं खेल सकेंगे। क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज में अपनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होंगे। जहां दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि आज उनके स्थान पर कौन खेलेगा। दूसरी तरफ इस टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड मिलर भी अपने हमवतन हाशिम अमला के साथ वापस लौट चुके हैं। जिसके बाद अब ये दोनों दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी मौजूदा आईपीएल संस्करण में पंजाब टीम का हिस्सा नहीं हो सकेंगे। इसके अलावा टीम के मध्य क्रम में शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, साहा, आदि जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। जिनकी बदौलत पंजाब की टीम का मध्यक्रम काफी मजबूत दिखाई देता है। टीम का गेंदबाजी आक्रमण भी उच्च कोटि का है, जिसमें वरुण आरोन, टी नटराजन, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, अक्षर पटेल आदि जैसे गेंदबाज़ शामिल हैं। जो अपनी अपनी-अपनी गेंदबाजी का नमूना अभी तक भली भाँती पेश कर चुके हैं। मौजूदा आईपीएल संस्करण में केकेआर 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। दूसरी तरफ KXIP 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने 12 मैचों में आठ जीते हैं और 4 हारे हैं। जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 मैचों में पांच जीते हैं साथ ही 6 मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता ने अपने आखिरी पांच मुकाबलों में 3 जीते हैं और दो हारे हैं। वहीँ पंजाब ने अपने आखिरी 5 मैचों में 2 हारे हैं और 3 जीते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित एकादश: मनन वोहरा, मार्टिन गप्टिल, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, डेरेन सैमी, अक्षर पटेल, साहा, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, वरुण आरोन, टी नटराजन

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications