IPL 2017: किंग्स XI पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को बुरी तरह हराया, सिर्फ 67 रनों पर ढेर हो गई थी मेहमान टीम

मोहाली में खेले गए आईपीएल 2017 के 36वें मुकाबले में किंग्स XI पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स सिर्फ 67 रन बनाकर 18वें ओवर में ही ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब ने 8वें ओवर में ही बिना विकेट खोये लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली की टीम का आईपीएल में ये सबसे कम स्कोर है और कुल मिलाकर आईपीएल के इतिहास का ये तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। किंग्स XI पंजाब की ये 9 मैचों में चौथी जीत है और वो अंक तालिका में अब पांचवें स्थान पर पहुँच गई है। दिल्ली डेयरडेविल्स 8 मैचों में अब 6 मैच गंवा चुकी है और अभी भी आखिरी स्थान पर ही हैं। संदीप शर्मा को उनकी घातक गेंदबाजी (4/20) के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और पहले ओवर से ही दिल्ली के विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो बिलकुल भी नहीं थमा। पहले ओवर में सैम बिलिंग्स (0) और तीसरे ओवर में संजू सैमसन (5) को टीम में लौटे संदीप शर्मा ने चलता किया।नौवें ओवर में 33 के स्कोर तक दिल्ली के 6 विकेट गिर चुके थे और उनका 50 के स्कोर तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। करुण नायर (11) और क्रिस मॉरिस (2) को अक्षर पटेल ने, श्रेयस अय्यर (6) को संदीप शर्मा और ऋषभ पन्त (3) को ग्लेन मैक्सवेल ने आउट किया। कोरी एंडरसन (18) ने कगिसो रबाडा (11) के साथ 26 रन जोड़कर टीम को 50 के पार पहुंचाया, लेकिन इनके आउट होने के बाद 17.1 ओवर में दिल्ली की पूरी टीम महज़ 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वरुण आरोन ने अंत में 2 और मोहित शर्मा ने 1 विकेट लिया। रबाडा को संदीप ने पवेलियन भेजा था। जवाब में मार्टिन गप्टिल ने धुआंधार अर्धशतक लगाकर टीम को आठवें ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। गप्टिल 27 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे और उनके साथ हाशिम अमला 16न बनाकर अविजित रहे। स्कोरकार्ड: दिल्ली डेयरडेविल्स: 67 (संदीप शर्मा 4/20, अक्षर पटेल 2/22) किंग्स XI पंजाब: 68/0 (गप्टिल 50*, अमला 16*)