IPL 2017: किंग्स XI पंजाब ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 6 विकेट से हराया

आईपीएल 2017 के चौथे मैच में किंग्स XI पंजाब ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 6 विकेट से हरा दिया। इंदौर में अपना पहला मुकाबला (घरेलू) खेल रही पंजाब ने पुणे के 163/6 के स्कोर को 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अपने पहले मैच में कप्तानी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल ने 20 गेंदों में 44 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। किंग्स XI पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और पहले ही ओवर में संदीप शर्मा ने मयंक अग्रवाल को आउट कर दिया। दूसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे (19) और स्टीव स्मिथ (26) ने 35 रन जोड़े, लेकिन रन रेट को बढाने का दबाव इन दोनों के ऊपर आ गया। नौवें ओवर में स्मिथ के आउट होने के बाद 12वें ओवर में धोनी भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए और 71/4 के स्कोर पर पुणे की टीम मुश्किल में थी। यहाँ से बेन स्टोक्स (50) ने अपना आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाते हुए टीम को 150 के पार पहुंचाने की जिम्मेदारी ली। उन्होंने मनोज तिवारी (40*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े और 18वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए।अंत में डेनियल क्रिस्चन ने तेज़ 17 रन बनाये और राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने 20 ओवरों में 163/6 का स्कोए खड़ा किया। पुणे की तरफ से संदीप शर्मा ने 2 विकेट लिए। उनके अलावा अक्षर मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह ने 1-1 विकेट लिया। पहला मैच खेल रहे टी नटराजन ने भी पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया। लक्ष्य के जवाब में मनन वोहरा (14) के तौर पर पंजाब को पहला झटका 27 के स्कोर पर तीसरे ओवर में लगा। छठे ओवर में आते ही इमरान ताहिर ने ऋद्धिमान साहा (13) को चलता किया। हाशिम अमला (28) ने अक्षर पटेल (24) के साथ 34 रन जोड़े, लेकिन राहुल चाहर और इमरान ताहिर ने दोनों को आउट कर पंजाब का स्कोर 12वें ओवर में 85/4 कर दिया। यहाँ से कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने डेविड मिलर के साथ पांचवें विकेट के लिए ताबड़तोड़ 79 रन जोड़े और टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी। मैक्सवेल ने 44 और मिलर ने 30 रनों की नाबाद पारी खेली। पुणे के लिए इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। उनके अलावा राहुल चाहर और अशोक डिंडा ने 1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: राइजिंग पुणे सुपरजायंट: 163/6 (स्टोक्स 50, मनोज तिवारी 40*, संदीप शर्मा 2/33) किंग्स XI पंजाब: 164/4 (मैक्सवेल 43*, मिलर 30*, इमरान ताहिर 2/29)

Edited by Staff Editor