इंदौर में खेले गए आईपीएल 2017 के एक मुकाबले में किंग्स XI पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से हरा दिया। एबी डीविलियर्स की धमाकेदार 89 रनों के बावजूद आरसीबी सिर्फ 148 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब ने हाशिम अमला और ग्लेन मैक्सवेल की बेहतरीन पारियों की बदौलत 15वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। अक्षर पटेल ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 1 विकेट लिया था और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आरसीबी के कप्तान शेन वॉटसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन उनका ये फैसला सही नहीं रहा। हालांकि एबी डीविलियर्स की वापसी से टीम की बल्लेबाजी मजबूत हुई थी, लेकिन बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पॉवरप्ले में ही मेहमान टीम के तीन विकेट गिर चुके थे और शेन वॉटसन (1) के अलावा विष्णु विनोद (7) और केदार जाधव (1) आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। 5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर सिर्फ 22 रन पर तीन विकेट था। इसके बाद एबीडी ने मंदीप सिंह (34 गेंद 28 रन) साथ चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़े, लेकिन टीम का रन रेट सिर्फ 5 के आसपास था। यहाँ से एबीडी ने अपना खतरनाक रूप अख्तियार किया और स्टुअर्ट बिन्नी (18 गेंद 17 रन) के साथ धुआंधार 80 रन जोड़े। आखिरी 5 ओवरों में आरसीबी ने 77 रन बनाये और 20 ओवरों के बाद उनका स्कोर 148/4 था। एबी डीविलियर्स ने 46 गेंदों में 3 चौके और 9 छक्के की मदद से 89 रनों की लाजवाब पारी खेली। किंग्स XI पंजाब की तरफ से वरुण आरोन के बेहतरीन गेंदबाजी की और सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा संदीप शर्मा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में हाशिम अमला ने मनन वोहरा (34) के साथ मिलकर सिर्फ 6 ओवर में 62 रन जोड़ दिए और मैच में पंजाब की पकड़ मजबूत हो गई।वोहरा के आउट होने के बाद अक्षर पटेल (9) भी थोड़ी देर बाद आउट हो गये। नौवें ओवर में किंग्स XI पंजाब का स्कोर 78/2 था, लेकिन मैच बैंगलोर से दूर जाने लगी थी। हाशिम अमला ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया और ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर उन्होंने टीम को 15वें ओवर में ही जीत तक पहुंचा दिया। अमला ने 38 गेंदों 58 में रन बनाये, वहीं मैक्सवेल ने एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 43 रन बनाये। दोनों ने धुआंधार 72 रन जोड़े। बैंगलोर की तरफ से टायमल मिल्स और चहल ने 1-1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 148/4 (एबीडी 89*, वरुण आरोन 2/21) किंग्स XI पंजाब: 150/2 (अमला 58*, मैक्सवेल 43*)