किंग्स XI पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायंस के बीच हुए मैच में संदीप शर्मा ने अम्पायर के नतीजे के खिलाफ नाराजगी जताई थी। उन्होंने मैदान पर अम्पायर के फैसले का विरोध करने की कोशिश की थी। संदीप शर्मा के दुर्व्यवहार को गलत मानते हुए उन पर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने मीडिया रिलीस के दौरान कहा कि संदीप शर्मा को आईपीएल के कोड ऑफ़ कंडक्ट का दोषी पाया गया है। उन पर लेवल 1 के अपराध 2.1.5 का दोषी मानते हुए यह कार्रवाई हुई है। आपको बता दें कि गुजरात और पंजाब के बीच हुए मैच में एक अलग ही तरह का विवाद देखने को मिला था। मैच के दौरान अम्पायर से नाराजगी जताते हुए संदीप शर्मा ने मैदान पर अम्पायर के प्रति गुस्सा जाहिर किया। दरअसल यह मामला मैच के पांचवे ओवर में शुरू होता है जब संदीप शर्मा ने राउंड द विकेट गेंदबाजी की। अम्पायर ने गेंदबाज की गेंद को नॉबोल करार दिया गया क्योंकि गेंदबाज ने उनको साइड बदलने की सूचना नही दी थी, संदीप शर्मा का मानना था कि गलती अम्पायर की है। उन्होंने बल्लेबाज को साइड बदलने को सूचित नही किया था। इसी नाराजगी को संदीप शर्मा ने मैदान पर जाहिर किया। कप्तान मैक्सवेल ने मामले को सम्भाला। इसी हताशा को देखते हुए पंजाब की टीम ने बाद में स्टीव स्मिथ के 2 कैच टपका दिए और गुजरात ने स्मिथ के तबाड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। आईपीएल कोड ऑफ़ कंडक्ट के अनुसार संदीप शर्मा पर लेवल 1 और आर्टिकल 2.1.5. के तहत अम्पायर के नतीजे का विरोध का दोषी पाया गया है। संदीप ने अम्पायर के नतीजे का विरोध किया और उनसे अपनी कैप को छिनने के तरीके से नाराजगी जताई थी, इसे आईपीएल ने गंभीरता से लिया है।