IPL 2017: KXIP के तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा की अपनी गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया

किंग्स इलेवन पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा ने एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी का ज़िक्र करते हुए बताया कि अब वह पहले से बेहतर गेंदबाजी करने लगे हैं। जहां वह गेंद को शानदार तरीके से स्विंग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स की भी तारीफ की है। उन्होंने iplt20.com से कहा "मैं अब गेंद को अच्छी तरह स्विंग कर पा रहा हूँ, इसके लिए मैंने वीरेंदर सहवाग का साथ लिया है, जहां हम दोनों ने फील्डिंग जमावट को लेकर भी चर्चा की है, सहवाग ने मुझे समझाया कि नई गेंद के साथ किस तरह की फील्डिंग जमावट होती है, मैं इसपर जमकर मेहनत कर रहा हूँ" "मैंने अपनी स्विंग गेंदबाजी को लेकर भी उनसे बात की है, जहां उन्होंने बताया कि स्विंग गेंदबाज़ी की बदौलत बल्लेबाज़ ज्यादा दबाव महसूस करता है": संदीप शर्मा इसके बाद उन्होंने कहा "मैं काफी लगन के साथ गेंदबाजी करता हूँ, जहां मुझे अपनी गेंदबाजी को लेकर कोई फ़िक्र नहीं होती" "इस मैच के लिए हमारे पास रणनीति थी, जहां शेन वॉटसन बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ ठीक तरह से बल्लेबाजी नहीं कर पाते, इसलिए हमने अक्षर पटेल से गेंदबाजी की शुरुआत कराई, जिससे कि हम वॉटसन को जल्दी आउट कर सकें" : संदीप शर्मा इसके बाद तेज़ गेंदबाज़ ने कहा "एबी डीविलियर्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं, उन्होंने मेरी अच्छी गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचाया, वह मेरे पसंदीदा बल्लेबाज़ हैं, इसलिए मुझे उनके हाथों मार खाने का कोई अफ़सोस नहीं है" संदीप शर्मा ने कहा "वैसे भी हर बल्लेबाज़ के खिलाफ भिन्न-भिन्न परिस्थितियां होती हैं, साथ ही मैं अपने खेल पर ध्यान केन्द्रित कर रहा हूँ" आपको बता दें कि संदीप शर्मा आईपीएल में KXIP टीम की गेंदबाजी की शुरुआत करते हैं। जहां उन्होंने अपने मौजूदा प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने यह बयान सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद दिया है।